---विज्ञापन---

Tata लॉन्च कर सकती है देश की पहली कूपे CNG कार! मिल सकते हैं ये फीचर्स

टाटा अपने CNG पोर्टफोलियो को बड़ा करने के लिए नए मॉडल्स को CNG में उतारने की तैयारी कर रही है। सोर्स के मुताबिक कर्व CNG इस साल के अंत तक बाजार में लॉन्च की जा सकती है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 26, 2025 14:15
Share :

Tata Curvv CNG! मारुति सुजुकी के बाद के बाद टाटा मोटर्स दूसरी ऐसी कार कंपनी है जो CNG कारों पर भी तेजी से फोकस करने में लगी हैं टाटा अपने CNG पोर्टफोलियों को बड़ा करने के लिए नए मॉडल्स को CNG में उतारने की तैयारी कर रही है। पिछले साल टाटा ने Curvv कूपे को लॉन्च किया था इस समय यह गाड़ी पेट्रोल, डीजल और EV में उपलब्ध है। सोर्स के मुताबिक कर्व CNG इस साल के अंत तक बाजार में लॉन्च की जा सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभ तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। फ़िलहाल इस नए मॉडल को लेकर कुछ जानकारी लीक हुई हैं।

Tata Curvv में मिलेंगे दो CNG टैंक

Tata Curvv CNG में 30-30 (60 लीटर) के दो CNG टैंक दिए गए हैं। CNG टैंक के बाद भी इसके बूट में स्पेस की कोई कमी नहीं होने वाली। डिजाइन की बात करें तो कार के रियर और साइड में iCNG का लोगो देखने को मिल सकता है। लेकिन इसके डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और ना ही इसके इंटीरियर कुछ चेंज होगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास  सकती है। Curvv CNG में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इस गाड़ी में 9 स्पीकर और JBL का वॉयस असिस्ट सिस्टम दिया गया है। इसमें  10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ ऑफर किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

कैसा होगा इंजन

Tata Curvv CNG में भी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो करीब  99 bhp and 170 Nm का टॉर्क दे सकता है। लेकिन है। सीएनजी किट के साथ, पावर और टॉर्क आउटपुट में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। यही इंजन Nexon CNG को भी पावर देता है। खास बात ये है कि यह भारत की पहली कूपे सीएनजी कार होगी जिसमें टर्बोपेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट मिलेगी।

---विज्ञापन---

सेफ्टी फीचर्स

टाटा कर्व CNG में सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं होगी। यह कार पहले ही क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कर चुकी है। कर्व में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल सकती है। 

Note: टाटा कर्व CNG को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है,  यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स और सोर्स पर बेस्ड है

यह भी पढ़ें:  स्मार्ट लुक, एडवांस्ड इंजन, Suzuki Access 125 में हुए 5 बड़े बदलाव, जरूर देखें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 26, 2025 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें