---विज्ञापन---

27km की माइलेज, 5.99 लाख कीमत, पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा बिकी Tata की ये SUV

Tata Punch की पिछले 6 महीने में इसकी सबसे ज्यादा बिकी भी हुई है। SIAM के आंकड़ों के मुताबिक Punch की इस साल अप्रैल-सितम्बर के दौरान एक लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 25, 2024 13:09
Share :

Tata Punch Best Selling:  भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है। नए मॉडल आने से यह सेगमेंट और भी बड़ा हों गया है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की शुरुआत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Punch की रिकॉर्ड सेल हुई है। पिछले 6 महीने में इसकी सबसे ज्यादा बिकी भी हुई है। SIAM के आंकड़ों के मुताबिक Tata Punch की इस साल अप्रैल-सितम्बर के दौरान 1,01,820 (H1 FY25) यूनिट्स की बिक्री हुई और यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है।

दूसरे नंबर पर Hyundai Creta ने अपनी जगह बनाई है। पिछले 6 महीने में क्रेटा की 96,416 यूनिट्स की बिक्री हुई है और दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है जबकि 95,061 यूनिट्स की बिक्री करके Maruti Ertiga तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। वहीं चौथे नंबर पर Maruti Brezza रही है, इस गाड़ी की 93,659 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि 81,293 यूनिट्स की बिक्री के साथ महिंद्रा स्कार्पियो पांचवे नंबर पर रही है।

---विज्ञापन---
Tata Punch

Tata Punch

पेट्रोल, CNG और EV में

Tata Punch में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जो 72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Punch में CNG और इलेक्ट्रिक का भी ऑप्शन दिया गया है। CNG पर यह 27km तक की माइलेज ऑफर करती है।

Tata Punch के फीचर्स

टाटा पंच को साल 2021 में लॉन्च किया गया था। इसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इमेट कंट्रोल और स्टार्ट/स्टॉप बटन, सनरूफ और दिया है। म्यूजिक सिस्टम  एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस है। इसकी सीट्स सॉफ्ट हैं जो लंबी दूरी के लिए बेहतर हैं। इतना ही नहीं अच्छा बूट स्पेस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसें अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

---विज्ञापन---

Tata Punch, suv cars, Tata Tiago, cng cars, cars under 8 lakhs

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

सेफ्टी के मामले में टाटा पंच काफी दमदार गाड़ी है। NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। टाटा पंच में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, 2 एयरबैग्स, इंजन स्टार्ट स्टॉप, फ्रंट पावर विंडो, 90 डिग्री ओपनिंग डोर्स, सेंट्रल लॉकिंग और 15 इंच के टायर्स मिलते हैं। जिस कीमत और फीचर्स के साथ टाटा पंच आती है उस लिहाज से यह वैल्यू फॉर मनी कार साबित होती है। भारत में इसका मुकबला Nissan Magnite, hyundai vemue, और reno kiger से होगा

यह भी पढ़ें: 69,999 में मिल रही है Hero की ये बाइक, 70km की देती है माइलेज, फेस्टिव ऑफर कुछ ही दिनों के लिए

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Oct 25, 2024 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें