---विज्ञापन---

Mini Cooper की इस इलेक्ट्रिक कार में 270 km की रेंज और डैशिंग लुक्स, जानें कीमत

Mini Cooper SE: मिनी कूपर अपनी स्टाइलिश गाड़ियों में दमदार इंजन देने के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में हाल ही में कंपनी ने अपनी धाकड़ कार Mini Cooper SE की बुकिंग खोली है। फिलहाल कंपनी ने इस धांसू कार की 40 यूनिट्स की बुकिंग के लिए विंडो ओपन की है। कार एक बार […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 12, 2023 21:53
Share :
Mini Cooper SE ev car know price
Mini Cooper SE ev car know price

Mini Cooper SE: मिनी कूपर अपनी स्टाइलिश गाड़ियों में दमदार इंजन देने के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में हाल ही में कंपनी ने अपनी धाकड़ कार Mini Cooper SE की बुकिंग खोली है। फिलहाल कंपनी ने इस धांसू कार की 40 यूनिट्स की बुकिंग के लिए विंडो ओपन की है।

कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 270 km तक चलती है

Mini Cooper SE बाजार में शुरुआती कीमत 50.9 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस धाकड़ कार में 32.6 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 270 km तक चलती है। यह बेहद लग्जरी और कम्फर्टेबल कार है।

कार में 184 PS की पावर और 270 Nm का टॉर्क

कार में 184 PS की पावर और 270 Nm का टॉर्क मिलता है। Mini Cooper SE फार्स्ट चार्जर से केवल 36 मिनट में चार्ज हो जाती है। Mini Cooper SE 5.5- इंच का डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। यह कई अट्रैक्टिव कलर में ऑफर की जा रही है।

Mini Cooper SE में फ्रंट पैसेंजर और एयरबैग

कार में 8.8- इंच बस जबरदस्त इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में हीटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जिंग मिलता है। इसमें ट्वीन सनरूफ मिलता है। Mini Cooper SE में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

एबीएस और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स

कार में क्रैश सेंसर, एबीएस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और एक रियरव्यू कैमरा दिया गया है। फिलहाल कंपनी अपनी Mini Cooper SE में केवल 1 वेरिएंट ऑफर कर रहा है। यह बेहद स्टाइलिश कार है, जिसकी हैडलैंप इसका अट्रैक्शन हैं। यह कंपनी की हाई परफॉमेंस हैचबैक कार है।

ऐसे समझे चार्जिंग का गणित

50 kW DC Charger: 80% in 36 mins.

11 kW AC Charger: 80% in 2 hours 30 minutes.

2.3 kW AC Charger: 80% in 9 hours 43 minutes.

 

First published on: Aug 12, 2023 09:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें