Suzuki Avenis 125: स्पोर्टी लुक हाई स्पीड स्कूटर्स का अलग ही क्रेज है। बाजार में ऐसा ही एक स्कूटर है Suzuki Avenis 125. इस स्कूटर में 5.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। यह स्टाइलिश स्कूटर शुरुआती कीमत 88300 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस स्कूटर में ब्लैक थीम के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक
बाजार मे इसका मुकाबला TVS NTorq 125 और Yamaha RayZR 125 से है। इस दमदार स्कूटर में 55 kml की हाई माइलेज मिलती है। यह स्कूटर 124.3 cc के पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है। इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें डुअल टोन कलर मिलते हैं। इसमें स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।
स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट
Suzuki Avenis 125 महज 3.38 सेकंउ में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। बाजार में इस स्कूटर का टॉप मॉडल 92300 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। बाजार में इसके तीन वेरिएंट आते हैं। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई है, जो इसके लुक्स को बढ़ाती है। सुजुकी का यह शानदार स्कूटर 8.7 PS की पावर देता है।
Avenis का वजन 106 kg है
इस जानदार स्कूटर में 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं। Avenis का वजन 106 kg है। इसे कोई भी आसनी से चला सकता है। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है, जिससे चलते स्कूटर पर मोबाइल व अन्य डिवाइस चार्ज हो जाते हैं। Suzuki के इस स्कूटर में डिजिटल एलसीडी क्लस्टर और स्पीडोमीटर मिलता है।
इसमें ओडोमीटर, टैकोमीटर
इसमें ओडोमीटर, टैकोमीटर, ईंधन स्तर रीडआउट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में सिंगल शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे खराब रास्तों पर अधिक झटके नहीं महसूस होते हैं। Suzuki Avenis 125 में रीडआउट पैक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलता है। इसमें कॉल/एसएमएस अलर्ट मिलता है। स्कूटर में बैटरी इंडीकेटर, ओवरस्पीड अलर्ट ईंधन-फिलर कैप दिया गया है। स्कूटर के फ्रंट में 12-इंच के टायर और रियर में 10 इंच के टायर दिए गए हैं।