---विज्ञापन---

Royal Enfield Hunter 350: लॉन्च से पहले Hunter 350 के यहां जानें वेरिएंट, कलर और फीचर्स समेत सारी डिटेल

Royal Enfield Hunter 350: आने वाले कुछ ही दिनों में Royal Enfield Hunter 350 खरीदने वाले ग्राहकों का इंतजार खत्म हो जाएगा। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के लॉन्च होने से पहले इससे जुड़ी कई फीचर्स और जानकारियां सामने आयी है। इसकी संभावित कीमत का भी खुलासा हुआ है, तो चलिए आज बताते है आपको वेरिएंट, […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 2, 2022 14:35
Share :

Royal Enfield Hunter 350: आने वाले कुछ ही दिनों में Royal Enfield Hunter 350 खरीदने वाले ग्राहकों का इंतजार खत्म हो जाएगा। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के लॉन्च होने से पहले इससे जुड़ी कई फीचर्स और जानकारियां सामने आयी है। इसकी संभावित कीमत का भी खुलासा हुआ है, तो चलिए आज बताते है आपको वेरिएंट, कलर और फीचर्स समेत सारी डिटेल…

Royal Enfield Hunter 350: look and Variants

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के वेरिएंट्स की बात करें तो इस मोटरसाइकल को हंटर रेट्रो (Hunter 350 Retro), हंटर मेट्रो (Hunter 350 Metro) और हंटर मेट्रो रेबेल (Hunter 350 Metro Rebe) में आ सकती है, खबरों के मुताबिक हंटर रेट्रो को फैक्ट्री ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वहीं, हंटर मेट्रो को डैपर वाइट, डैपर ऐश और डैपर ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। हंटर मेट्रो रेबेल को रेबेल ब्लैक, रेबेल ब्लू और रेबेल रेड जैसे कलर के साथ पेश किया जा सकता है।

Royal Enfield Hunter 350 की कीमत की बात करें तो यह 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.7 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में आ सकती है।

एक रिपोर्ट की मानें तो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में डुअल चैनल एबीएस सिस्टम, ड्रम रियर ब्रेक, 300 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक, 17 इंच की स्पोक अलॉय व्हील, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, 150 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक, एलईडी टेललैंप, राउंड शेप इंडिकेटर, सिंगल पीस सीट, प्लास्टिक साइड बॉक्स समेत एक्सटीरियर से जुड़ीं कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 3499cc का सिंगल सिलिंडर इंजन होगा, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी।

HISTORY

Written By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 02, 2022 02:34 PM
संबंधित खबरें