Royal Enfield Himalayan: रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई मोटरसाइकिल Royal Enfield Himalayan की कीमत का खुलासा किया है। यह शुरुआती कीमत 2.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी। ये प्राइस केवल इंट्रोडक्टरी है, जो 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा। इसमें 452 cc का धाकड़ इंजन मिलेगा। इसमें Base, Pass और Summit तीन अलग-अलग वेरिएंट मिलेंगे। इसका Pass वेरिएंट 2.74 लाख रुपये और Summit Hanle Black वेरिएंट 2.84 लाख रुपये (दोनों एक्स शोरूम प्राइस) में मिलेगा। वहीं, रॉयल एनफील्ड हिमालयन Kamet White की कीमत 2.79 लाख रुपये एक्स शोरूम रखा गया है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
40 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी
जानकारी के अनुसार Royal Enfield Himalayan 450 में लिक्विड कूलड मोटर लगाई गई है। यह हाई स्पीड बाइक सड़क पर 39.4 bhp की पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। कार में 6-स्पीड गियरबॉक्स है। इस बाइक में दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक की सेफ्टी मिलेगी। फिलहाल इसमें सामान्य टायर हैं। साल 2024 में इसमें ट्यूबलेस टायर दिए जाएंगे। यह बाइक स्पोक व्हील के साथ मिल रही है। Royal Enfield Himalayan 450 बाजार में Himalayan 411 की जगह लेगी। गड्ढों और खराब रास्तों में स्मूथ राइड के लिए हिमालयन के फ्रंट टायर में USD फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंश्न मिलता है। इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो पहाड़ या ऊंचाई के रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है।
डिजिटल कंसोल और एलईडी लाइटिंग
इसमें 825 mm का सीट हाइट मिलेगा, जो 845 mm तक बढ़ाया जा सकता है। यह हाई एंड बाइक है, जिसमें सॉलिड ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। बाइक को कम जगह व टूटे रास्ते से निकालना आसान है। Royal Enfield Himalayan 450 में डिजिटल कंसोल मिलेगा। इसमें एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें स्पिप्ट सीट के साथ मोटर टायर दिए गए हैं। यह बाइक लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर देगी। इसमें बड़ा हैंडलबार और स्टाइलिश फ्रंट लुक मिलता है।
21 इंच का टायर
Royal Enfield Himalayan 450 में Eco और Performance दो राइडिंग मोड़ दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह बाइक गूगल मैप, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और एडजस्टेबल सीट के साथ ऑफर होती है। नई Himalayan में फ्रंट में 21 इंच का टायर और रियर में 17-इंच का टायर ऑफर किया जा रहा है। बाजार में इस सेगमेंट में KTM 390 Adventure, Triumph Scrambler 400 X, और Yezdi Adventure बाइक आती है।