---विज्ञापन---

Royal Enfield की नई बाइक इस दिन होगी लॉन्च, पुराने मॉडल्स से अलग कैसे?

Royal Enfield Goan Classic 350: रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 को भारत में 23 जनवरी को गोवा में होने वाले मोटोवर्ल्ड 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसी इवेंट में इसकी कीमत का भी खुलासा होगा।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 21, 2024 10:52
Share :

Royal Enfield Goan Classic 350: बाइक लवर्स के लिए रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई Goan Classic 350 को अनवील कर दिया है। गोअन क्लासिक 350 का ये बॉबर वर्जन है। इस बाइक का डिजाइन ही इसकी सबसे बड़ी खूबी बताई जा रही है। फिलहाल इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इस बाइक में 350cc का इंजन मिलेगा। इस बाइक में और क्या होगा खास? किस दिन होगी लॉन्च और किस प्राइस टैग में इसे लाया जायेगा? आइये विस्तार से जानते हैं…

लॉन्च और कीमत

रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 (Royal Enfield Goan Classic 350) को भारत में 23 जनवरी को गोवा में होने वाले मोटोवर्ल्ड 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसी इवेंट में  इसकी कीमत का भी खुलासा होगा। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 2 लाख रुपये से कम हो सकती है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इन्तजार आप कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

इस बाइक में 349 cc का इंजन लगा है जो 20.2 bhp की पावर और 27Nm  का टॉर्च जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह बाइक 36.2 km की माइलेज ऑफर कर सकती है। बेहतर राइड के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होंगे। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी देखने के लिए मिलेगा। इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।

---विज्ञापन---

क्या हैं खास फीचर्स

Goan Classic 350 में LED लाइट्स, एडजस्टेबल लीवर्स और कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस बाइक में एक क्रैडल फ्रेम है। इस बाइक में एक राउंड LED हेडलाइट, टियर ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक और घुमावदार फेंडर्स हैं। इसके अलावा बाइक में एपे-हैंगर टाइप हैंडलबार और फ्लोटिंग सीट देखने को मिलती है। इस बाइक पर ट्यूबलेस वायर-स्पोक रिम्स और व्हाइट-वॉल टायर्स मिलते हैं।

पुराने मॉडल्स से अलग कैसे?

350cc में रॉयल एनफील्ड के पास क्लासिक 350, हंटर 350 और बुलेट 350 जैसी पॉपुलर बाइक्स मौजूद हैं। लेकिन नई Goan Classic 350 इन सब बाइक्स से डिजाइन और स्टाइल के मामले में अलग है। बाकी इंजन वही रहने वाला है जो कंपनी की मौजूदा बाइक्स को पावर देता है। अब अगर आपको रॉयल एनफील्ड की 350cc इंजन वाली एक नई बाइक को खरीदना है तो आप इस बाइक के बारे में विचार कर सकते हैं। इस समय हंटर 350 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,49,900 लाख रुपये से शुरू होती है। 

खरीदना चाहिए या नहीं ?

रॉयल एनफील्ड की नई Goan Classic 350 के लिए इंतजार करना चाहिए या नहीं ? रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में अब नए डिजाइन देखने को मिलते हैं। लेकिन सिटी राइड के लिए रॉयल एनफील्ड की बाइक मजेदार नहीं रहती…. इनकी हैंडलिंग आपको थका देती है। हैवी ट्रैफिक में बाइक को राइड करना.. आसान नहीं है… और अगर टायर पंचर हो जाएं तो लेने के देने पड़ जाते हैं। इसलिए रॉयल एनफील्ड की ये भारी-भरकम बाइक को सोच समझकर ही खरीदें…

यह भी पढ़ें: Jeep ने दिया 12 लाख का डिस्काउंट, स्टॉक खत्म होने से पहले उठा लो फायदा

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 21, 2024 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें