Renault Next Gen Duster: इंडियन मार्केट में इन दिनों SUV Cars की जबरदस्त डिमांड है। हर कंपनी इस सेगमेंट में अपनी कारों को लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में Renault Next Gen Duster लॉन्च करने पर काम कर रही है। हाल ही में इसकी सड़क पर हो रही टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आने के बाद कंपनी की यह एसयूवी कार फिर चर्चा में है।
कार में 15 kmpl का माइलेज होगा
कार में 15 kmpl का माइलेज होगा। यह पेट्रोल कार 1498 सीसी के इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी। इसका मैनअुल और ऑटोमेटिक दोनों वर्जन मिलेंगे। पांच सीटर इस कार का टर्बों वर्जन भी आएगा। कार की लंबाई 4360 mm चौड़ाई 1822 mm और हाइट 1695 mm होगा। कार में 2673 mm का व्हीलबेस इसे दमदार ग्राउंड क्लीयरेंस देगा।
Hyundai Creta, Kia Seltos को देगी टक्कर
कार में 50L का फ्यूल टैंक है और 475L बूस स्पेट दिया जाएगा। इस Upcoming C-segment SUV कार के जनवरी 2024 तक लॉन्च होने का अनुमान है। कंपनी 9.50 लाख से 14.50 लाख रुपये एक्स शोरुम इसकी कीमत रख सकती है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट और कीमत दोनों के बारे में कोई आधिरकारिक घोषणा नहीं की है। कार मार्केट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand Vitara and Toyota Urban Cruiser Hyryder को टक्कर देगी।