TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Range Rover Sport 2022: आज से शुरू हुई इस लग्जरी कार की डिलीवरी, जानें इसका प्राइस, इंजन और वेरिएंट

New Range Rover Sport official deliveries begin: आज से बाजार में New Range Rover Sport की डिलीवरी शुरू हो गई है। कुछ समय पहले ही Jaguar Land Rover ने अपनी इस कार से पर्दा उठाया था। फिलहाल यह कार अलग-अलग प्राइज रेंज में दो इंजन पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध है। नई फेसलिफ्टेड रेंज रोवर […]

Range Rover Sports
New Range Rover Sport official deliveries begin: आज से बाजार में New Range Rover Sport की डिलीवरी शुरू हो गई है। कुछ समय पहले ही Jaguar Land Rover ने अपनी इस कार से पर्दा उठाया था। फिलहाल यह कार अलग-अलग प्राइज रेंज में दो इंजन पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध है। नई फेसलिफ्टेड रेंज रोवर स्पोर्ट दिखने में पहले से ज्यादा रिफाइंड है। इसका केबिन कार का मुख्य आकर्षण है। जिसमें 13.1-इंच Pivi प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। साथ में पूरी तरह से डिजिटल 13.7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। अन्य बदलाव की बात करें तो New Range Rover Sport में एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड कूल्ड आदि नए फीचर्स दिए गए हैं। और पढ़िएवाहनों की बिक्री में बंपर बढ़ोत्तरी, नवंबर में 26 प्रतिशत का हुआ इजाफा [caption id="attachment_107528" align="alignnone" ] Range Rover Sport 2022[/caption]

Features and Specifications

  • स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स
  • फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स
  • गनमेटल-फिनिश्ड एलॉय व्हील्स
  • डुअल-टोन पेंट
  • हीटेड फ्रंट सीट्स
  • एयर प्यूरीफायर
  • ऑफ-रोड हार्डवेयर
  • ऑल टेरेन प्रोग्रेस कंट्रोल
  • ऑफ-रोड ट्रैक्शन कंट्रोल
  • ऑन और ऑफ-रोड ड्राइव मोड
और पढ़िए – Range Rover Sport 2022: आज से शुरू हुई इस लग्जरी कार की डिलीवरी, जानें इसका प्राइस, इंजन और वेरिएंट

टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है

New Range Rover Sport दो इंजन टाइप पेट्रोल और डीजल 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड  स्ट्रेट-सिक्स यूनिट्स और चार ट्रिम लेवल के साथ मार्केट में उतारी गई है। इसका P400 पेट्रोल 400hp और 550Nm टार्क जेनरेट करता है। वहीं, D350 डीजल 350hp और 700Nm टार्क बनाता है। दोनों इंजन टाइप को 4WD और एयर सस्पेंशन के साथ 8-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही 900 मिमी पानी की वैडिंग क्षमता और 281 मिमी तक ग्राउंड क्लीयरेंस है। और पढ़िए – Oben Rorr Electric Bike: 3 सेकंड में हवा से बातें करती है यह बाइक, केवल 999 रुपये में हो रही बुकिंग  

Range Rover Sport prices (ex-showroom, India)

Variant Price
D350 Dynamic SE Rs 1.64 crore
P400 Dynamic HSE Rs 1.68 crore
D350 Dynamic HSE Rs 1.71 crore
D350Autobiography Rs 1.81 crore
D350 First Edition Rs 1.84 crore
  [caption id="attachment_107542" align="alignnone" ] range rover sport 2022 interior[/caption] Range Rover Sport  में 2,997mm व्हीलबेस दिया जा रहा है। इसमें 21 से 23 इंच के व्हील साइज हैं। सीट में Kvadrat Ultrafabric का उपयोग किया गया है। साथ ही हाई-फाई ऑडियो सिस्टम के साथ 800W मेरिडियन सिस्टम के लिए 19 स्पीकर दिए गए हैं। इसमें 37 डिग्री पावर्ड रिकलाइन सीट हैं। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.