---विज्ञापन---

ढलान पर स्कूटर चलाने में होती है दिक्कत, हिल असिस्ट का फीचर करेगा आपकी मदद

ola s1 pro सिंगल चार्ज पर 116 km तक की ड्राइविंग रेंज देता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, इसमें 120 km/hr की टॉप स्पीड मिलती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 27, 2023 10:53
Share :
ola s1 pro ev scooter hill hold assist Bajaj Chetak, Ather 450X reverse mode scooters 
ola s1 pro ev scooter

Ola s1 pro: अकसर लोगों को ढलान पर स्कूटर कंट्रोल करने में दिक्कत होती है। ऐसे में कई ईवी स्कूटर्स में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर आता है, जो ब्रेक छोड़ने की स्थिति में टू व्हीलर्स को पीछे खिसकने से रोकता है। इसके अलावा कई स्कूटर्स में जैसे Bajaj Chetak, Ather 450X और TVS iQube में रिवर्स मोड का फीचर मिलता है। जिससे खासकर महिलाओं को बुजुर्ग राइडर्स को स्कूटर बैक करने में आसानी होती है। आइए इस खबर में जानिए की रिवर्स मोड और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर क्या होता है और किन स्कूटर्स में यह दिया गया है।

 

क्या है टू व्हीलर्स में हिल होल्ड

हिल होल्ड असिस्ट या हिल होल्ड कंट्रोल का फीचर टू व्हीलर को ऊंचाई या पहाड़ों के रास्ते पर कंट्रोल करने में मददगार है। यह फीचर तब काम करता है जब टू व्हीलर ढलान पर होता है। ऊंचाई पर टू व्हीलर रुक जाने पर जब राइडर ब्रेक पर से हाथ हटाता है तो वाहन हल्का सा पीछे जाने लगता है। इस सूरत में यह फीचर वाहन को पीछे जाने से रोकने में मदद करता है और राइडर को कंट्रोल करने का समय देता है।

https://shorturl.at/yLM68

स्कूटर में रिवर्स गियर

अकसर आपने गाड़ियों में रिवर्स गियर से कार को बैक करते हुए देखा होगा। इसी प्रकार कई इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने व्हीकल में रिवर्स गियर का ऑप्शन दे रहे हैं। इससे आप अपने स्कूटर को तेज स्पीड में बैक कर सकते हैं। बता दें बाइक में यह फीचर नहीं आता हैं। टू व्हीलर एक्सपर्ट के अनुसार बाइक में स्कूटर्स के मुकाबले व्हीलबेस अधिक होता है, जिससे उसे मोड़ना या पीछे करना आसान है इसलिए बाइक में इसकी जरूरत नहीं पड़ती।

 

Ola S1 Pro

यह सुपर स्मार्ट स्कूटर हिल होल्ड, थ्री लेवल रीजनरेटिंग ब्रेकिंग, हाईपर चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। ola pro के सभी वेरिएंट में हिल होल्ड का फीचर मिलता है। यह शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। सिंगल चार्ज पर यह 116 km तक की ड्राइविंग रेंज देता है। इसके अलावा Ather 450 में Auto Hold नाम से यह फीचर आता है।

First published on: Nov 27, 2023 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें