---विज्ञापन---

फुल चार्ज पर 579km चलेगी Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 74,999 रुपये से शुरू

Ola electric ने वो कर दिखाया है जो शायद की ऑटो इंडस्ट्री में किसी ने सोचा भी होगा। इलेक्ट्रिक कारों की रेंज 500km से 600km मिलना आम बात है लेकिन यही रेंज अगर किसी बाइक में मिले तो आज समय में बड़ी बात है। लेकिन Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक में ऐसा होना संभव हो गया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 16, 2024 07:13
Share :

Ola Roadster Electric bike Price List: अगस्त का महीना ऑटो सेक्टर के  के लिए काफी अच्छा जा रहा है। नए-नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं। फेस्टिव सीजन की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक्स को भारत में पेश कर दिया है

कंपनी ने नई रोडस्टर सीरीज की बाइक को उतारा है Ola की इलेक्ट्रिक बाइक की 74,999 रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं इन बाइक्स की कीमत, बैटरी, रेंज, बुकिंग और फीचर्स के बारे में…साथ ही हम आपको ये भी बता रहे हैं कि आपको इन बाइक्स को खरीदना चाहिए या फिर नही …

कीमत और रेंज

ओला इलेक्ट्रिक बाइक के तीन मॉडल पेश किये गये है। जिसमें रोडस्टर X, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो शामिल है। कीमत की बात करें तो इसमें रोडस्टर X की एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपये है, वहीं रोडस्टर की कीमत 1,04,999 रुपये रखी है जबकि सबसे टॉप मॉडल रोडस्टर प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 1,99,999 रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं इनकी बैटरी और रेंज के बारे में…

Ola Roadster X: बैटरी और रेंज

ओला रोडस्टर X में तीन बैटरी पैक ऑप्शन दिए गये हैं। इसमें 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। ओला का दावा है कि ये बाइक 124 kmph की टॉप-स्पीड देगी। वहीं इस बाइक के 4.5 kWh के बैटरी पैक से 200 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.

Ola Roadster

ओला रोडस्टर में 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। ये बाइक सिंगल चार्जिंग में 248 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है। केवल 2 सेकंड में ही ये बाइक 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इस बाइक में 6.8-इंच की TFT टचस्क्रीन दी गई है।

Ola Roadster Pro

नई रोडस्टर प्रो एक टॉप वेरिएंट है। इस बाइक में 16 kWh का बैटरी पैक लगा है जो सिंगल चार्ज में 579 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जो कि IDC सर्टिफाइड है। इस वेरिएंट की बाइक सिंगल चार्जिंग में 10-इंच की TFT टचस्क्रीन दी गई है। इस बाइक में 2-चैनल स्विचेबल ABS सिस्टम भी लगा है।

बाइक का डिजाइन थोड़ा अलग है। इन तीनों बाइक्स में एक बात गौर करने वाली ये है कि इनका डिजाइन बहुत प्रैक्टिकल नहीं लगता। ऐसे में इंडियन यूज़र्स को ये बाइक्स कितना पसंद आएगी ये देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar ROXX MX1 बेस वेरिएंट में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स, कीमत 12.99 लाख से शुरू

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Aug 16, 2024 07:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें