---विज्ञापन---

499 में बुकिंग, 80km की रेंज, Ola की मार्केट खराब करेगा ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर!

ओपीजी मोबिलिटी के फर्राटो डिफाई 22 में IP67 रेटिंग वाली 2.2kWh एलएफपी बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 21, 2025 13:47
Share :

इस समय बाजार में हर बजट के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं। ऑटो एक्सपो में इस बार कई EVs से पर्दा उठा। ओकाया ईवी अब रीब्रैंडिंग के बाद ओपीजी मोबिलिटी हो गई है और कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने नए प्रोडक्ट्स पेश किये। जिनमें कंपनी का सबसे खास और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर फर्राटो डिफाई 22 है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है। 499रुपये में इसे बुक किया जा सकता है।ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपने फ्यूचर प्लान्स और नए प्रोडक्ट्स को दिखाया है।

---विज्ञापन---

सिंगल चार्ज में चलेगा 80km

ओपीजी मोबिलिटी के फर्राटो डिफाई 22 में IP67 रेटिंग वाली 2.2kWh एलएफपी बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज में  80 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 7 लाख के बजट में Punch, Exter या Magnite? जानें कौन सी SUV बनेगी वैल्यू फॉर मनी  

---विज्ञापन---

इसके अलावा इस स्कूटर में IP65 रेटिंग वाला वेदरप्रूफ चार्जर भी मिलता है, यानी बारिश में भी इसे चार्ज करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस स्कूटर का डिजाइन कॉम्पैक्ट और प्रीमियम फील देता है और इसलिए यह ola इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर भी देता है।

जबरदस्त फीचर्स 

बेहतर और असरदार ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर में कॉम्बी डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करने तो फर्राटो डिफाई 22 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है, जिसमें कई फीचर्स दिए गये हैं। इसके अलावा इसमें आपको म्यूजिक सुनने की सुविधा भी मिलेगी। आप अपने स्मार्टफोन से इसे कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें डुअल फुट बोर्ड लेवल भी है, जिससे राइडर को स्कूटर चलाने में आसानी होती है।

यह स्कूटर कंफर्टेबल सीट के साथ आता है। इसमें  एलईडी लाइट्स और और IOT फीचर्स समेत बहुत कुछ मिलता है। कुलमिलकर यह एक अच्छा और भरोदेमंद स्कूटर है जिसे आप खरीद कर डेली यूज़ कर सकते हैं। इसमें आपको ओपीजी मोबिलिटी (okaya) का भरोसा भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  मार्केट में आया नया Suzuki Access 125, क्या पहले से हुआ बेहतर? जानें

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 21, 2025 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें