---विज्ञापन---

25 पैसे में चलने वाली बाइक भारत में कब होगी लॉन्च ? जानें

कंपनी का दावा है कि नई फर्राटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक की रनिंग कॉस्ट सिर्फ 25 पैसे प्रति किलोमीटर है। इसमें 3.97 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर 129 km दौड़ेगी।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 1, 2024 09:51
Share :

Ferrato Disruptor electric bike: कल यानी 2 मई को Okaya EV अपने प्रीमियम ब्रांड ‘Ferrato’ के तहत  नई इलेक्ट्रिक बाइक डिसरप्टर (Disruptor) को लॉन्च करेगी। बाइक के डिजाइन की कुछ झलक देखने को मिली है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर कीमत सही रखी जाये तो यह पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स पर भी भारी पड़ सकती है।

इसकी रनिंग कॉस्ट काफी कम है और रेंज अच्छी बताई जा रही है। यह हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में आएगी। सिर्फ 500 रुपये में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा।

---विज्ञापन---

25 पैसे में दौड़ेगी

कंपनी का दावा है कि नई फर्राटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक की रनिंग कॉस्ट सिर्फ 25 पैसे प्रति किलोमीटर है। इसमें 3.97 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर 129km दौड़ेगी। इसकी टॉप स्पीड 95kmph होगी। यह बाइक 6.37 kW की पावर और 228 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी।

---विज्ञापन---

स्पोर्टी डिजाइन

इस नई इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन बेहद स्पोर्टी है। इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मिलेगा। डेली यूज़ के इस बाइक को डिजाइन किया गया है। इसमें एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम, सुपीरियर सस्पेंशन, कंफर्टेबल सीटिंग, स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल किये गये हैं। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक में जबरदस्त पावर, कटिंग एज डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जैसी खूबियां मिलती हैं।

बेहतर ब्रेकिंग

इस नई इलेक्ट्रिक बाइक डिसरप्टर का मस्कुलर टैंक इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करता है। इसके फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक यूनिट देखने को मिलेगी। बाइक के दोनों व्हील में  ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। यानी खराब रास्तों पर यह बाइक आसानी से निकल सकती है और असरदार ब्रेकिंग इसमें दी गई।

यह भी पढ़ें: जब Mahindra XUV 3XO के बेस वेरिएंट में ही मिलते हैं कमाल के फीचर्स, तो क्यों लें टॉप मॉडल

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 01, 2024 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें