Nissan Cars: निसान अपनी किफायती कारों के लिए जाना जाता है। हाल ही में निसान मोटर इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी के मुताबिक इस वर्ष उन्होंने कुल 94,219 यूनिटों की थोक बिक्री की है।
कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक Nissan magnite ने बिक्री में रिकॉर्ड बनाया है।
एक लाख बुकिंग से सबको चौंकाया
भारत के घरेलू बाजार और निर्यात बाजार में Nissan magnite की एक लाख से अधिक बुकिंग हुई है। यह B-SUV सेगमेंट में पसंदीदा एसयूवी बनकर उभरी है। घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए इसे जापान में डिजाइन किया गया और भारत में इसे मैन्युफैक्चर किया गया है।
कार में पांच ट्रिम और आठ कलर ऑप्शन मिलते हैं
Nissan Magnite बाजार में 8 कलर ऑप्शन में मिलती है। इस 5 सीटर कार में 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 72 PS पावर क्षमता और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मॉडल में कंपनी 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देती है। यह दमदार इंजन 100 PS पावर क्षमता और 160 Nm का टॉर्क देत है। कार शुरूआती कीमत 6 लाख से 10.94 लाख रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में उपलब्ध है। इसमें पांच ट्रिम आते हैं।
---विज्ञापन---