New Tyre: जहां आए दिन वाहन निर्माता कंपनी नए नए वेरिएंट लॉन्च कर रही है, वहीं टायर कंपनियां भी नई टेक्नोलॉजी को विकसित करने में लगी है,आज अपनी इस खबर में हम आपको ऐसी ही एक टायर कंपनी के उस टायर के बारे में बताने जा रहे है, जिसके लगाने से गाड़ी की रेंज के साथ साथ पॉवर भी बढ़ जाएगी।
जेके टायर ने ईवी की जरूरतों को पूरा करने के लिए नई टेक्नोलॉजी डेवलप की है। यह अल्ट्रा-लो रोलिंग प्रतिरोध, बेहतर नमी और ड्राई ट्रैक्शन, हायर ड्यूरिबलेटी और कम ऊर्जा खपत सुनिश्चित करता है।
और पढ़िए – आज ही लाएं सिर्फ 1,900 की EMI पर ये सबसे सस्ती TVS Bike, जाने कीमत और फीचर्स
जेके टायर एक ऐसी कंपनी है जो नाकि सिर्फ बस और ट्रक के लिए जबकि अन्य वाहनों के लिए भी टायर बनाती है, अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार, बस और हल्के कॉमर्शियल वाहनों के लिए स्मार्ट रेडियल टायर पेश किए हैं। रेडियल टायर टेक्नॉलजी के साथ जेके टायर ने सभी कैटेगरीज की बसों के लिए ईवी स्पेसिफिक स्मार्ट रेडियल टायरों की पूरी सीरीज डेवलप किया है। इसके साथ उसने इंडस्ट्री में अपनी टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। ईवीएस के शोर को कम करने के लिए और उसमें बेहतर विशेषताओं के लिए एफईए सिमुलेशन का उपयोग करके ट्रेड पैटर्न को कंपनी ने तैयार किया है।
इन-हाउस डेवलप और परफेक्टेड ट्रील टीएमपीएस सेंसर से लैस, जेके टायर के स्मार्ट ईवी टायर ईवी ट्रकों, बसों, LCV, पैसेंजर कारों और SUV की प्रदर्शन की मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। यह स्मार्ट ईवी टायर सीरीज 17.5 इंच और 22.5 इंच ट्यूबलेस साइज में सभी कैटेगरी की बसेज, ट्रक और LCV के लिए तैयार की गई है। इससे गाड़ियों की रेंज और पावर बढ़ जाएगी।
और पढ़िए – सिर्फ 21000 देकर घर लाएं महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, बुकिंग हुई शुरू ये है Finance Plan
रघुपति सिंघानिया सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के इंजीनियरों द्वारा डिजाइन और डेवलप इन टायरों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की जरूरतों को समझने के लिए तैयार किया गया है। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के टेक्निकल डायरेक्टर वीके मिश्रा ने इस नए डेवलपमेंट के बारे में बताया कि ‘जेके टायर के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी सबसे बड़ी ताकत है। हमारे ग्राहकों और इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी हर प्रोडक्ट कैटेगरी अपने समय से आगे है। भारत में ईवी सेक्टर के डेवलप के साथ ईवी सेंट्रिक टेक्नोलॉजी का डेवलप कंपनी के लिए एक प्रमुख फोकस बना हुआ है’।
औरपढ़िए –ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें
Click Here – News 24 APP अभीdownload करें
Edited By