---विज्ञापन---

ऑटो

100kg हल्की होगी नई Alto, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या होगा इसमें खास

9th जनरेशन ऑल्टो के बाद अब सुजुकी नई 10th जनरेशन ऑल्टो पर काम कर रही है जिसे अगले साल (2026) में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन इस बार जो सबसे बड़ा बदलाव होगा वो इसके वजन में होगा।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 27, 2025 10:16

किसी भी छोटी कार का वजन कम करना आआं नहीं होता, और बात जब 100 किलोग्राम तक की हो तो यह और भी चुनौतीपूर्ण काम बन जाता है। लेकिन यह अल्ट्रा और एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील जैसे हल्के लेकिन मजबूत मटीरियल के इस्तेमाल से ऐसा संभव हो सकता है। 9th जनरेशन ऑल्टो के बाद अब सुजुकी नई 10th जनरेशन ऑल्टो पर काम कर रही है जिसे अगले साल (2026) में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन इस बार जो सबसे बड़ा बदलाव होगा वो इसके वजन में होगा। इस बार आगमी मॉडल कई सुधारों के साथ आएगा और इसका प्रोफाइल हल्का होगा।

---विज्ञापन---

100 किलोग्राम हल्की होगी नई ऑल्टो

10 जनरेशन ऑल्टो का एक मुख्य आकर्षण इसका महत्वपूर्ण वजन का कम होना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा ऑल्टो की तुलना में नया मॉडल लगभग 100 किलोग्राम कम होगा, जिसका वजन 680 किलोग्राम से 760 किलोग्राम के बीच है। इससे नई ऑल्टो का वजन 580 किलोग्राम से 660 किलोग्राम के बीच होने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि यह तीसरी पीढ़ी की ऑल्टो के वजन के समान है, जो उस दौर में शुरू हुई थी जब कारों में आज की कई सुरक्षा सुविधाएँ नहीं थीं।

सेफ्टी और संरचनात्मक को बनाए रखते हुए वजन में इतनी कमी लाना चुनौतीपूर्ण है। इस समस्या का समाधान करने के लिए, सुजुकी अपने हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी। यह प्लेटफॉर्म अल्ट्रा-हाई टेन्साइल और एडवांस्ड हाई टेन्साइल स्टील (UHSS और AHSS) से बना है, जो हल्के वजन के निर्माण और हाई स्ट्रेंग्थ देता है।  सुजुकी 10वीं पीढ़ी की ऑल्टो में प्लास्टिक कॉम्पोनेंट्स के उपयोग को कम करने की भी योजना बना रही है, जिससे कार की स्थिरता साख को बढ़ाने के साथ-साथ वजन घटाने में भी मदद मिलेगी।

---विज्ञापन---

बेहतर होगी माइलेज

वजन कम होने के बाद नई ऑल्टो की मिलेज 27.7kmpl  से लेकर 30kmpl तक जा सकती है। माना जा रहा है कि नए मॉडल में  48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो कार की कीमत ज्यादा हो सकती है। जापान में मौजूदा सुजुकी ऑल्टो की कीमत पेट्रोल मॉडल के लिए 1,068,000 येन (लगभग 5.83 लाख रुपये) और माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट के लिए 1,218,800 येन (लगभग 6.65 लाख रुपये) है। नई ऑल्टो की शुरुआती कीमत लगभग 1 मिलियन येन (लगभग 5.46 लाख रुपये) होने की उम्मीद है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक प्रतिस्पर्धी पेशकश बनाती है। जापान में लॉन्च के बाद भारत में भी इसके आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: ऑटो इंडस्ट्री पर ट्रंप के 25% टैरिफ का भारत पर असर क्या? क्या और महंगी होंगी कारें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 27, 2025 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें