---विज्ञापन---

Skoda Superb के नए एडिशन में क्या होगा खास? भारत में नहीं बनेगी पर होगी अलग

Skoda अपनी सबसे प्रीमियम सेडान कार नई Superb को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसे अगले महीने होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 27, 2024 14:45
Share :

New Skoda Superb: कार निर्मात कंपनी स्कोडा भारत में अपनी पकड़ को मजबूत करने में लगी है। हाल ही में स्कोडा ने अपनी नई SUV ‘Kylaq’ को लॉन्च किया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी सबसे प्रीमियम सेडान कार नई Superb को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसे अगले महीने होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही new Kodiaq और Octavia RS को भी पेश किया जाएगा। 4th जनरेशन सुपर्ब को साल 2023 में आखिरी बार ग्लोबल पर पेश किया गया था। नई Skoda Superb में क्या कुछ नया देखने के लिए मिलेगा? आइए जानते है

---विज्ञापन---

New Skoda Superb में क्या होगा खास?

इस बार नई सुपर्ब पुरानी सुपर्ब की तुलना में काफी फ्रेश और स्टाइलिश नज़र आएगी। इसके फ्रंट और रियर में नयापन देखने को मिलेगा। कार के इंटीरियर में भी नया डिजाइन देखा जा सकेगा। इसके डैशबोर्ड पर स्मार्ट डायल कंट्रोल देखने के लिए मिलेंगे, इतना ही नहीं डैशबोर्ड पर कुछ फिजिकल बटन भी देखने के लिए मिलेगा। कार में नया 13-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा।

कैसा होगा इंजन ?

नई Skoda Superb को इस बार भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लाया जायेगा। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 265 hp तक की पावर जनरेट कर सकता है। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर मीड-हाइब्रिड इंजन भी देखने के लिए मिल सकता है। इसके इंजन को सात-स्पीड DCT से जु़ड़ा हुआ हो सकता है और VW दोनों के D-सेगमेंट मॉडल के लिए आम इंजन है।

---विज्ञापन---

आयातित के रूप में बेचा जाएगा

नई Skoda Superb को इस बार भी पूरी तरह आयातित रूप में (CBU) के रूप में बेचा जाएगा। यानी यह कार भारत में नहीं बनेगी। इसमें कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। कार में ADAS फीचर मिल सकते हैं। कंपनी डीजल वाली गाड़ियां पसंद करने वाले लोगों के लिए इसे CBU रूट के माध्यम से सुपर्ब डीजल को वापस ला सकता है।

हालांकि, चौथी पीढ़ी की सुपर्ब को पूरी तरह से निर्मित यूनिट के रूप में आयात किया जाएगा।  दरअसल  पिछली जनरेशन की सुपर्ब, जिसे स्थानीय रूप से असेंबल किया गया था। उसे बेचना कंपनी के लिए काफी सिर दर्द बन गया था  400 यूनिट भी हर महीने कंपनी बेचने में असफल साबित हो रही थी।  वहीं, कंपनी दिसंबर 2024 में इसपर 18 लाख रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है ताकि बचा हुआ स्टॉक क्लियर हो सके।

यह भी पढ़ें: Maruti ने किया स्टॉक क्लियर, Swift से लेकर Brezza पर दिया 95000 का डिस्काउंट

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 27, 2024 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें