---विज्ञापन---

30kmpl माइलेज, 100kg हल्की, आ रही है नई Maruti Suzuki Alto

New Gen Suzuki Alto: नई जनरेशन Alto की माइलेज को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके हिसाब से नए मॉडल में हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसकी वजह से इसकी माइलेज 30kmpl से ज्याद हो सकती है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 23, 2024 09:31
Share :

New Gen Maruti Suzuki Alto: मारुति सुजुकी अब अपनी नई जनरेशन Alto पर काम कर रही है। अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलर रह चुकी यह कार अब नए अंदाज में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Suzuki Alto जापान में भी Best Selling कार है। लेकिन अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर काम किया जा रहा है। इस बार इसका 10th जनरेशन मॉडल पेश किया जाएगा जो पिछले मॉडल की तुलना में 100 किलोग्राम तक हल्का होगा माना जा रहा है। नए मॉडल का वजन 680kg se 760kg तक हो सकता है। वजन कम करने के पीछे बेहतर माइलेज एक बड़ी वजह हो सकती है।

 

---विज्ञापन---

कितनी होगी माइलेज ?

नई जनरेशन Alto की माइलेज को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके हिसाब से नए मॉडल में हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसकी वजह से इसकी माइलेज 30kmpl से ज्याद हो सकती है। इसमें 800cc का इंजन मिल सकता है जो करीब 49PS की पावर  ऑफर कर सकता है, नए मॉडल में 2KW की मोटर मिलेगी। नए मॉडल में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को यूज़ किया जा सकता है। फिलहाल इस बारे म सटीक जानकारी नहीं है कि भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल के स्पेसिफिकेशन क्या हो सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ा और इन्तजार करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

कितनी होगो कीमत ?

भारत में अगर नई Alto आती है तो इसकी कीमत 5.83 से 6.65 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। लेकिन यह सिर्फ अनुमान है कि मारुति सुजुकी भारत इसकी कीमत को कम रख सकती है। क्योंकि ज्यादा कीमत पर अगर Alto को लाया जायेगा तो बिक्री में कामयाबी नहीं मिलेगी और इस प्राइस सेगमेंट में फिर और ऑप्शन ग्राहकों के पास हैं।

Maruti Fronx Facelift जल्द होगी लॉन्च

अभी हाल ही में मारुति सुजुकी ने भारत में फेसलिफ्ट डिजायर को लॉन्च किया और अब कंपनी लेकर आ रही है Fronx का फेसलिफ्ट मॉडल। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस बार नई Fronx फेसलिफ्ट के हाइब्रिड वर्जन लाने की तैयारी की जा रही है। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की वजह से कार की माइलेज में इजाफा होगा।

इसके अलावा इस कार में नया Z-Series का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसके अलावा इसमें  मैन्युअल और  AMT गियरबॉक्स  का ऑप्शन मिलेगा। इसके डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया जाएगा। मौजूदा Fronx की कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन नए मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Maruti की ये छोटी कार बनी ग्राहकों की पहली पसंद! हर दिन हुई इतनी बिक्री

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 23, 2024 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें