---विज्ञापन---

ऑटो

कल से नई कार खरीदना होगा महंगा! बढ़ जाएंगे इन गाड़ियों के दाम

कल से देश में एक नई कार खरीदन अब काफी महंगा होने जा रहा है। कंपनियां भी इस बारे में पहले ही जानकारी दे चुकी हैं। इससे पहले इस साल जनवरी और फरवरी में भी कीमतों में इजाफा हुआ था

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 31, 2025 14:09

एक नई कार पर डिस्काउंट का आज आखिरी मौका है क्योंकि कल यानी 1 अप्रैल से नई कार खरीदना महंगा हो जाएगा। कंपनियों ने पहले ही ग्राहकों को इस बारे में सूचना दे दी थी। कार कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों में इजाफे को वजह बताया है। इसके साथ ही ऑपरेशनल कॉस्ट को भी कारण बताया गया है। अगर आप भी एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं कौन सी कंपनी कितने दाम बढ़ाने जा रही है।

मारुति से लेकर टाटा की कारें खरीदना होगा महंगा

मारुति सुजुकी की गाड़ियां  1 अप्रैल से 4% तक महंगी होने जा रही हैं । कंपनी ने इस बात की जानकारी काफी पहले ही दे दी थी। वहीं टाटा मोटर्स ने भी अप्रैल से पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। हालांकि किस कार पर कितने दाम बढ़ेंगे इस बात ली कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि दाम कितना बढ़ाया जाएगा। ये इस साल दूसरी बार है जब टाटा ने दाम बढ़ाए हैं।

---विज्ञापन---

इसके अलावा किआ मोटर्स की कारें खरीदना कल से महंगा हो जाएगा। कंपनी ने कीमतों में 3% तक का इजाफा करने का ऐलान किया है।  हाल ही में कंपनी ने अपनी नई सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को लॉन्च किया था। लेकिन डिजाइन में यह भारत की सबसे खराब दिखने वाली एसयूवी है। जबकि फीचर्स और स्पेस के मामले में यह आपको पसंद भी आ सकती है।  हुंडई ने भी 1 अप्रैल से अपने कारों की कीमत में 3%तक का इजाफा करने का ऐलान किया है।

---विज्ञापन---

बात होंडा कार्स इंडिया की करें तो अगले महीने से कंपनी की सभी कारों की कीमतों में इजाफा होगा।होंडा ने भी पहले ही कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया था। हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितनी कीमत बढ़ाई जाएगी। फ्रेंच कार निर्माता रेनो ने भी ऐलान किया है कि, 1 अप्रैल से उसकी कारों की कीमत में 2% तक का इजाफा होगा। अगर आप महिंद्रा की गाड़ी ख़रीदने का प्लान कर रहे हैं तो अगले महीने से कंपनी की कारों में 3% तक का इजाफा होगा।

एक नई कार पर डिस्काउंट का आज आखिरी मौका है क्योंकि कल यानी 1 अप्रैल से नई कार खरीदना महंगा हो जाएगा। कंपनियों ने पहले ही ग्राहकों को इस बारे में सूचना दे दी थी। कार कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों में इजाफे को वजह बताया है। इसके साथ ही ऑपरेशनल कॉस्ट को भी कारण बताया गया है। अगर आप भी एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं कौन सी कंपनी कितने दाम बढ़ाने जा रही है।

यह भी पढ़ें: नई कार पर बंपर डिस्काउंट का आज आखिरी दिन! जानें किस कार पर होगी कितनी बचत

First published on: Mar 31, 2025 01:10 PM

संबंधित खबरें