---विज्ञापन---

ऑटो

MG Windsor EV Pro का नया बेस वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

MG मोटर्स ने अपनी लम्बी रेंज वाली Windsor Pro EV के नए वेरिएंट Exclusive Pro को लॉन्च किया था। इसमें बड़ा बैटरी पैक पेश किया गया है, जो सिंगल चार्ज में 449 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए MG Windsor Pro EV का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 21, 2025 16:25

भारतीय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है। नए-नए मॉडल बाजार में दस्तक दे रहे हैं। हाल ही में ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स ने अपनी लम्बी रेंज वाली  Windsor Pro EV के नए वेरिएंट Exclusive Pro को लॉन्च किया था। इसमें बड़ा बैटरी पैक पेश किया गया है जो सिंगल चार्ज में 449 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है।ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए MG Windsor Pro EV का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। इस नए वेरिएंट का नाम Windsor Exclusive Pro रखा है, जो इसी कार के Essence Pro वेरिएंट के नीचे रखा गया है।

---विज्ञापन---

MG Windsor Pro EV के नए वेरिएंट में 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, 100 से ज्यादा AI वायस बेस्ड कमांड के अलावा 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो 9 स्पीकर से लैस होगा।  इसके अलावा इसमें ड्यूल आइवरी और ब्लैक इंटीरियर के साथ ही  18 इंच अलॉय व्हील्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। नए वेरिएंट में Pearl White, Starry Black  और Turquoise Green जैसे कलर ऑप्शन को शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

कितनी है कीमत

MG Windsor Pro EV के नए वेरिएंट Exclusive Pro  वेरिएंट की एक्स-रूम कीमत 17.24 लाख रुपये पर लॉन्च किया गया है। इसकेअलावा इसे BaaS के साथ 12.24 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर घर लाया जा सकता है। इस स्कीम में इसके लिए 4.50 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से चार्ज देना होगा। MG  के इस नए वेरिएंट को लॉन्‍च करने के बाद बुक करवाया जा सकता है। लेकिन इसकी डिलीवरी को जून 2025 के पहले हफ्ते से शुरू किया जाएगा। MG Windsor Pro EV का सीधा मुआबला Hyundai Creta Electric और Tata Curvv EV जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा।

MG Windsor Pro EV का डिजाइन बेहद स्टाइलिश है और इसमें स्पेस की कोई कमी नहीं है। 5 लोग इसमें आसानी से बैठे सकते हैं। इसकी सीट बेहद आराम है और  ठीक वैसा ही अनुभव प्रदान करी है जैसा कि आप किसी फ्लाइट की बिजनेस  क्लास सीट पर बैठे हैं। तो कुलमिलाकर MG Windsor Pro EV एक दमदार और पैसा वसूल मॉडल है।

यह भी पढ़ें:  1.51 लाख रुपये महंगी हुई ये धाकड़ SUV, टोयोटा फॉर्च्यूनर देती है कांटे की टक्कर

First published on: May 21, 2025 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें