MG Windsor EV Price Hiked: एमजी मोटर ने Windsor इलेक्ट्रिक कार को भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। इसकी बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। शानदार बिक्री के चलते ये इलेक्ट्रिक कार टाटा मोटर्स के लिए अब सिर दर्द बन गई है। लेकिन अब कंपनी ने Windsor EV की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब इस गाड़ी की कीमत 13.99 लाख रुपये (बैटरी समेत) से शुरू होती है। इसमें आपको 3 वेरीएंट मिलते हैं। आइये जानते है इसकी नई कीमत और फीचर्सके बारे में…
50,000 रुपये का इजाफा
MG Windsor EV के बेस वेरिएंट Excite (38 kWh) बैटरी पैक की एक्स शोरूम कीमत अब 14 लाख रुपये हो गई है। वहीं, दूसरे वेरिएंट Exclusive की एक्स शोरूम कीमत अब 15 लाख रुपये हो गई है। Windsor के टॉप Essence वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत अब 16 लाख रुपये हो गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि MG ने Windsor EV के लॉन्च के समय कहा था कि इस इलेक्ट्रिक कार की 10,000 यूनिट बिकने तक इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत रखी जाएगी। कंपनी ने इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय भी दिया था। Windsor EV की अब तक 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। ऐसे में कंपनी ने विंडसर ईवी की कीमतें बढ़ा दी हैं। कीमत बढ़ने से ग्राहकों को झटका जरूर लगा है।
सिंगल चार्ज में 332km की रेंज
MG Windsor EV में 38kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 45kW DC चार्जर और फास्ट चार्जिंग से लैस है। सिंगल चार्ज में यह 332 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। जबकि फास्ट चार्जिंग की मदद से बैटरी सिर्फ 55 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है। विंडसर ईवी एक फीचर लोडेड कार है। इसमें 604 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इसकी सीटें बेहद आरामदायक हैं।
Windsor EV में 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, इसके साथ ही इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, की-लेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा मिलती है। लम्बी दूरी के लिए इससे बेहतर इलेक्ट्रिक कार फिलहाल कोई और नहीं है।
यह भी पढ़ें: महंगी हुई देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली Bike, अब इतनी होगी जेब ढीली