JSW MG Cyberster की बुकिंग शुरूं हो चुकी है। ग्राहक 51,000 रुपये की टोकन राशि देकर इस कार को बुक कर सकते हैं। पहली बार इस कार को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। यह भारत की पहली स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार है। भारत में इसे लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। अपने शानदार डिजाइन और ड्राइविंग रेंज के चलते इस कार को खूब पसंद किया गया। इस कार को खास ऐसे गाहकों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें रफ़्तार और लग्जरी पसंद है। अगर आप भी नई MG Cyberster का कर रहे हैं इंतजार? तो आइये जानते हैं क्या कुछ होगा इमसें खास…
500km से ज्यादा की रेंज
MG Cyberster का डिजाइन इम्प्रेस करता है। MG की यह पहली इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल कार होगी। नई Cyberster में 77 kWh बैटरी पैक मिलेगा और उम्मीद की जा रही है फुल चार्ज में यह 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करती है।
इस कार ने सांभर साल्ट लेक पर 0-100 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 3.2 सेकंड में हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। यह EV 510 PS पावर और 725 Nm टॉर्क ऑफर करेग। इस कार को डेली यूज़ से लेकर लम्बी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्पेस की बात करें तो इसमें सिर्फ 2 लोग ही बैठ सकते हैं। यह एक हाई परफॉरमेंस EV होगी। एक्सपर्ट की मानें तो इस कार को फिल्मों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
MG Cyberster की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस कार की बिक्री MG के चुनिंदा आउटलेट पर होगी। कीमत को लेकर कंपनी का कोई बयान नहीं आया है। अब देखना होगा भारत में जब इसे लॉन्च किया जाएगा तो इसे ग्रहक कितना पसदं करते है। इस साल MG की तरफ से कई नई EV कारें लॉन्च होने जा रही रही हैं। MG की EV बिना किसी टेंशन के आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Kia EV6 भी आई भारत में
हाल ही में Kia EV6 की कीमत से पर्दा उठाया है। नई Kia EV6 एसयूवी में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 8 एयरबैग दिए जा रहे हैं।सिंगल चार्ज में ये कार 663 किमी (ARAI) की रेंज देती है.इस गाड़ी की कीमत 65.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
यह भी पढ़ें: 3.50 लाख की रॉयल एनफील्ड Classic 650 में क्या खास? खरीदने से पहले जानें