---विज्ञापन---

ऑटो

MG Cyberster: 74.99 लाख में दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानें 5 बड़ी खूबियां

MG की नई Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की कीमत का खुलासा हो गया है। यह एक टू-सीटर रोडस्टर है, जो रेट्रो-मॉडर्न डिज़ाइन में है। इस कार को सबसे पहले इसी साल दिल्ली में लगे ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था गया। यहां हम इस कार के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 26, 2025 08:28

MG Cyberster: देश में इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन लगातार बढ़ रहे हैं। धीरे-धीरे लगभग हर बजट और सेगमेंट में EVs की एंट्री होने लगी है। बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में एक से बढ़कर इलेक्ट्रिक कारें दस्तक दे रही हैं। अभी तक आपने प्रीमियम सेगमेंट तक की EVs देखी हैं लेकिन यहां हम आपको दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो भारत में अब आ चुकी है। जी हां हम बात कर रहे हैं MG की नई Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के बारे में। यह एक टू-सीटर रोडस्टर है, जो रेट्रो-मॉडर्न डिज़ाइन में है। सबसे इस कार को इसी साल दिल्ली में लगे ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था गया। यहां हम इस कार के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित भी हो सकती हैं।

---विज्ञापन---

MG Cyberster: कीमत

एमजी साइबरस्टर की सबसे बड़ी हाईलाइट इसकी कीमत है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 74.99 लाख रुपये है। लेकिन जिन्होंने इसकी प्री-बुकिंग कर ली थी वो ग्राहक इस कार 72.49 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी बुकिंग 25 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है और डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इस गाड़ी को MG Select प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। यह कार आम ग्राहकों के लिए नहीं है और ना ही यह डेली यूज़ के लिए है।

---विज्ञापन---

MG Cyberster: केवल 2 लोगों के लिए

एमजी साइबरस्टर एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार है। लेकिन इसमें सिर्फ 2 लोगों के बैठने की ही जगह है। केबिन स्पेस भी उठा ही ही कि दो लोग बड़े आराम से इसमें बीत सकते हैं। आप सिर्फ इसकी टेक्नोलॉजी और ड्राइविंग का अनुभव ले सकते हैं।

MG Cyberster:फुल चार्ज में 580km

एमजी की यह एक हाई स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार है और इसलिए परफॉरमेंस के लिए इसमें 77 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो ड्यूल-मोटर सेटअप के साथ है। फुल चार्ज में यह 580 km की रेंज ऑफर करती है। इसके अलावा इसमें 510PS की पावर और 725Nm टॉर्क मिलता है।  यह कार इतनी तेज है कि सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है।

MG Cyberster:ट्रिपलस्क्रीन लुभाएगी

इस कार में फीचर्स की लिस्ट लंबी है। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र इसकी ट्रिपल स्क्रीन है। इस कार में 10.25 इंच की  सेंट्रल टचस्क्रीन और 7 इंच के दो डिजिटल पैनल्स देखने को मिलते हैं। म्यूजिक लवर्स के लिए इसमें ऑडियो सिस्टम लग है। इसके साथ ही इसमें इन-बिल्ट 5G, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, PM2.5 फिल्ट्रेशन और डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

MG Cyberster:एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

जब कार इतनी फ़ास्ट हो तो ज़ाहिर सी बात है उसमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है। इस कार में रियल-टाइम ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ लेवल 2 ADAS, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और ESC जैसे फीचर्स  देखने को मिलेंगे। यह एक ऐसी कार है जो डिजाइन, फीचर्स और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।

यह भी पढ़ें: 6.14 लाख की Nissan Magnite को मिली 5-स्टार रेटिंग, 40 से ज्यादा मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स

First published on: Jul 26, 2025 08:17 AM

संबंधित खबरें