---विज्ञापन---

ऑटो

भारत की पहली सुपर स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू, सिंगल चार्ज में 500km चलेगी

JSW MG मोटर इंडिया अपनी पहली सुपर स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। MG Cyberster इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में पेश की गई थी। अपने शानदार डिजाइन और ड्राइविंग रेंज के चलते इस कार को खूब पसंद किया गया।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 27, 2025 13:33

भारतीय कार बाजार में अब नई-नई इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च होने का सिलसिला जारी हो गया है। नई Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च ही गई है और अब JSW MG मोटर इंडिया अपनी पहली सुपर स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। MG Cyberster इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में पेश की गई थी। अपने शानदार डिजाइन और ड्राइविंग रेंज के चलते इस कार को खूब पसंद किया गया। अब इसकी बुकिंग शुरू हो गई है  आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया देखने को मिलेगा इसमें…

यह भी पढ़ें:  100kg हल्की होगी नई Alto, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या होगा इसमें खास

---विज्ञापन---

51,000 में करें बुक

MG Cyberster की बुकिंग शुरू हो गई है ग्राहक 51,000 रुपये की टोकन राशि देकर इस कार को बुक कर सकते हैं। इसके अलावा MG ने भी  साइबरस्टर इलेक्ट्रिक रोडस्टर और M9 इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV पेश करके इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए तैयार है। इनकी और डिलीवरी अप्रैल 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।

MG Cyberster के फीचर्स

इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में MG Cyberster ने अपने डिजाइन  से सभी लको को दिखाया गया था। MG की यह पहली इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल कार होगी। Cyberster में 77 kWh बैटरी पैक मिलेगा। इस कार ने सांभर साल्ट लेक पर 0-100 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 3.2 सेकंड में हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। यह EV 510 PS पावर और 725 Nm टॉर्क ऑफर करेग। MG Cyberster की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस कार की बिक्री MG के चुनिंदाआउटलेट पर होगी। देखना होगा भारत में जब इसे लाया जायेगा तो ग्रहक इस कार को कितना पसदं करते है..

---विज्ञापन---

Kia EV6  भी आई भारत में

हाल ही में Kia EV6 की कीमत से पर्दा उठाया है। नई Kia EV6 एसयूवी में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 8 एयरबैग दिए जा रहे हैं।सिंगल चार्ज में ये कार 663 किमी (ARAI) की रेंज देती है.इस गाड़ी की कीमत 65.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

यह भी पढ़ें: ओला और उबर से कैसे अलग होगी सहकारी टैक्सी? अमित शाह ने बताया-लॉन्च जल्द

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 27, 2025 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें