Upcoming Ev Car: MG ने हाल ही में अपनी EV कार Comet EV से पर्दा उठाया था। अब इसके लॉन्च की डिटेल सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक यह कार अप्रैल में लॉन्च हो सकती है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने में 300 किलोमीटर तक चलेगी। कार में में 20-25kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है। जो 68hp की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
10 लाख से कम कीमत
जानकारी के मुताबिक इंडिया से बाहर कंपनी ने इस कार को Wuling Air के नाम से लॉन्च किया है। इसकी कीमत भारतीय कार मार्केट के हिसाब से 10 लाख से कम रखने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख तय नहीं की है। इससे पहले कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा था कि कंपनी सेकेंड क्वॉर्टर के बाद अपनी इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी। कार में एमजी ब्रांडिंग के नीचे एक चार्जिंग पोर्ट, डुअल-टोन बम्पर, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैंप, एलईडी डीआरएल इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए जाएंगे।
और पढ़िए –Tata की कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 65,000 रुपये का सीधा बेनिफिट, मौका हाथ से न जाने पाए
5 कलर ऑप्शन में मिलेंगें
कार व्हाइट, ब्लू, येलो, पिंक और ग्रीन कुल 5 कलर ऑप्शन में मिलेंगी। कार में अलॉय व्हील विंडो लाइन और बॉडी पर कैरेक्टर लाइंस मिलेंगी। कार में दो साइड गेट और एक पीछे ही तरफ टेलगेट कुल तीन गेट होंगे। कार की लंबाई 2.9 मीटर है और इसमें 2010mm का व्हीलबेस है। कार में 10.25 इंच का स्क्रीन दिया जाएगा। कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें