---विज्ञापन---

क्या Family Car चाहिए? Maruti की इस दमदार कार में 373 L बूट स्पेस और 28 KMPH की माइलेज, जानें कीमत

Maruti Suzuki: मारुति की कार अपनी बढ़िया माइलेज और किफायती दाम के लिए जानी जाती हैं। कंपनी की ऐसे ही एक फैमिली कार है Maruti Suzuki Grand Vitara इस कार की खास बात यह है कि इसमें 373 litre का बूट स्पेस है। जिसमें लंबी दूरी का सफर करने के दौरान काफी सामान साथ ले […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 14, 2023 11:55
Share :
maruti suzuki grand vitara,maruti suzuki, cars under 10 lakhs, petrol cars, cng cars, ev cars

Maruti Suzuki: मारुति की कार अपनी बढ़िया माइलेज और किफायती दाम के लिए जानी जाती हैं। कंपनी की ऐसे ही एक फैमिली कार है Maruti Suzuki Grand Vitara इस कार की खास बात यह है कि इसमें 373 litre का बूट स्पेस है। जिसमें लंबी दूरी का सफर करने के दौरान काफी सामान साथ ले जा सकते हैं।

इलेक्ट्रिक, सीएनजी, पेट्रोन सभी इंजन में उपलब्ध 

कार इंडियन सड़कों पर 27.97 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसक अलग-अलग मॉडल्स में 1462 से 1490 cc तक का इंजन मिलता है। यह 5 सीटर मैनुअल, ऑटोमेटिक कार है। इस कार में माइल्ड हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल), सीएनजी और हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल) इंजन का ऑप्शन बाजार में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

maruti suzuki grand vitara

और पढ़िए – गर्मी में भी होगा ठंडी का अहसास, जान लें, Car AC सर्विस करवाने के यह आसान उपाय

सभी आधुनिक फीचर्स मिलेंगे 

मारुति ग्रैंड विटारा बाजार में शुरूआती कीमत 10.45 लाख से 19.65 लाख रुपये तक उपलब्ध है। यह दोनों एक्स शोरुम कीमत हैं। कार में ओपुलेंट रेड, नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंडर ग्रे, चेस्टनट ब्राउन, ब्लैक रूफ समेत 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट्स, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना, चारों ओर प्लास्टिक क्लैडिंग आदि सभी आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 13, 2023 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें