MG Comet EV: MG ने अपनी EV कार Comet EV की एक झलक पेश की है। कंपनी ने एक वीडियो ट्वीट की है जिसमें Comet का स्टीयरिंग दिखाया गया है। कार के स्टीयरिंग पर दाएं तरफ वॉयस कमांड और अन्य कंट्रोल दिए गए हैं।
20-25kWh की क्षमता का बैटरी पैक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद करीब 300 किलोमीटर तक चलेगी। बताया जा रहा है कि कार में 20 और 25kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है। जो 68hp की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
और पढ़िए – एक बार चार्ज होने पर 300 Km चलेगी, 10 लाख से कम कीमत, अप्रैल में आ रही MG की Comet EV, जानें फीचर्स
MG's latest Comet EV got all the tech bells and whistles you need to flex on the road. 💪🏼🚗 The tech-savvy squad out there, get ready for some dope tech upgrades coming your way. 🤖#CometEV #ComingSoon #UrbanMobility #TechVibe pic.twitter.com/1Y3193auYe
---विज्ञापन---— Morris Garages India (@MGMotorIn) April 7, 2023
कीमत होगी 10 लाख रुपये से एक्स शोरुम में
कार शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये से एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगी। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन दिया जाएगा। कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे। कार में दो साइड गेट और एक पीछे ही तरफ टेलगेट दिया गया है। इसकी लंबाई 2.9 मीटर है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें