---विज्ञापन---

ये नई लग्जरी Sedan उड़ाएगी Verna और Honda City की नींद, फ्यूचरिस्टिक लुक और हाई क्लास फीचर्स

MG 5 में 512 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मिलेगी और इसमें 16 इंच के टायर साइज मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 2, 2024 18:47
Share :
MG 5
MG 5

MG 5 details in hindi: इंडिया में सेडान गाड़ियों का अलग ही क्रेज है, एसयूवी के मुकाबले ये गाड़ियां ज्यादा सेफ होती हैं और लोग इसे फैमिली के साथ सफर के लिए पसंद करते हैं। इस सेगमेंट में कार लवर्स एमजी मोटर्स की एक नई कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने मार्च 2024 में ये कार शोकेस की थी, फिलहाल ये कार ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। अनुमान है कि 2025 तक कंपनी अपनी इस कार को इंडिया में पेश करने की योजना बना सकती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं MG 5 की।

MG 5 का इंजन और स्पेसिफिकेशन

ये हाई क्लास लग्जरी कार है, जिसें 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में एलईडी डीआरएल और डुअल कलर इंटीरियर ऑफर किया जाता है। इस धाकड़ कार में हाई पावर के लिए 1.5 लीटर का इंजन मिलता है। ये हाई स्पीड कार है, जिसमें सड़क पर 180km/h की टॉप स्पीड जनरेट होती है। कार में हाई माइलेज के लिए 150Nm का टॉर्क जनरेट होता है।

---विज्ञापन---

MG 5 में 512 लीटर का बूट स्पेस 

MG 5 में कंपनी STD, COM और DEL तीन ट्रिम ऑफर करती है। कार के फ्रंट में स्टाइलिश ग्रिल मिलती है। ये कार एलईडी हेडलाइट और क्रूज कंट्रोल के साथ आती है। कार में बिग फैमिली के साथ लंबी दूरी के सफर के लिए 512 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस कार में 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसके इंटीरियर को धाकड़ लुक देता है।

---विज्ञापन---

MG 5 में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

कार में 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। कार को C NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार में हिल स्टार्ट असिस्ट है, जो ढलान पर कार को पीछे खिसकने से रोकती है। कार में ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, और सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।

 

Hyundai Verna 
Car Specifications
Price
Rs. 13.64 Lakh onwards
Mileage
18.6 to 20.6 kmpl
Engine
1482 cc & 1497 cc
Safety
5 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

Hyundai Verna में मिलता है पावरफुल इंजन

फिलहाल कंपनी ने इस कार की डिलीवरी डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इस कार को MG 20 से 25 लाख रुपये में ऑफर कर सकती है। इसे कम्पीट देने वाली Hyundai Verna की बात करें तो ये कार 1497 cc के पावरफुल इंजन के साथ आती है। हुंडई अपनी इस कार में राइडर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देती है। ये कार शुरुआती कीमत 13.90 लाख रुपये ऑन रोड पर आती है।

 

Honda City 
Car Specifications
Mileage
17.8 to 18.4 kmpl
Engine 1498 cc
Safety
5 Star (ASEAN NCAP)
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

कार में 210 kmph की टॉप स्पीड

Hyundai Verna में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसे हाई क्लास बनाता है। कार में तेज स्पीड के लिए कार में 113 bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क मिलता है। हुंडई की इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 8 स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है। कार में 2670 mm का व्हीलबेस है, जिससे इसे संकरी जगहों से निकाला आसान है। कार में टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं। ये हाई स्पीड कार है, जिसमें 210 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

ये भी पढ़ें: अब Tata की गाड़ियों का क्या होगा? 2 CNG सिलेंडर के साथ Hyundai ने की पेश की सस्ती कार 

ये भी पढ़ें: Honda की इस कार को देख भूल जाओगे Maruti Wagon R, हाइब्रिड इंजन और एडवांस फीचर्स

ये भी पढ़ें: हर महीने हजारों में बिक रही Tata की ये 5 Seater Car, 26 की माइलेज और 6.12 लाख है कीमत

ये भी पढ़ें: Maruti की इस कार में 25 की माइलेज, 8.34 लाख है कीमत, जानें शानदार फीचर्स

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 02, 2024 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें