---विज्ञापन---

लग्जरी से भी कुछ ज्यादा, Mercedes-Maybach EQS 680 पेश, जानें कीमत और फीचर्स

SUV Car: Mercedes अपनी हाई लग्जरी कारों के लिए फेमस है। इसी सेगमेंट में कंपनी ने अपनी शानदार एसयूवी Mercedes-Maybach EQS 680 पेश की है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार है। जिसमें पावर और कम्फर्ट को प्रायोरिटी दी गई है। 21-इंच के बड़े अलॉय व्हील मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 कंपनी की अल्ट्रा-लक्जरी SUV कार है। इसमें […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 24, 2023 12:30
Share :
Mercedes-Maybach EQS, Mercedes cars, cars under 3 crore, luxury cars, suv cars,
Mercedes-Maybach EQS

SUV Car: Mercedes अपनी हाई लग्जरी कारों के लिए फेमस है। इसी सेगमेंट में कंपनी ने अपनी शानदार एसयूवी Mercedes-Maybach EQS 680 पेश की है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार है। जिसमें पावर और कम्फर्ट को प्रायोरिटी दी गई है।

21-इंच के बड़े अलॉय व्हील

मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 कंपनी की अल्ट्रा-लक्जरी SUV कार है। इसमें 21-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए जा रहे हैं। आप इसके 22-इंच के व्हील चुन सकते हैं। यह आप्शन सुविधा है। इसके अलवा इसके टेललाइट्स के लिए कंटीन्यूअस लाइट स्ट्रिप के साथ रियर में थोड़ा क्रोम देखने को मिलेगा। इसमें डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलेगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – सिंगल चार्ज में 100 Km की रेंज, कीमत 70 हजार से कम, Elesco ईवी स्कूटर ने आते ही मचाई तबाही

Mercedes-Maybach EQS

Mercedes-Maybach EQS

महज 4.1 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है

Mercedes-Maybach EQS 680 पावरफुल कार है। यह महज 4.1 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इस धाकड़ कार में 209 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 600 km तक चलती है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए 5 लाख में बुक करें BMW X3 M40i, Bold Look के साथ मिल रहे Luxury Features, जानें कीमत
Mercedes-Maybach EQS

Mercedes-Maybach EQS

कार 649 BHP की पावर और 950 NM का पावर आउटपुट देती

कंपनी ने चीन के शंघाई में हो रहे ऑटो शो में पेश किया गया है। फिलहाल इसके भारत में लॉन्च करने और कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। सिर्फ इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं। इसमें 4MATIC AWD सेटअप मिलता है। यह कार 649 BHP की पावर और 950 NM का पावर आउटपुट देती है। अनुमान है भारत में इसकी कीमत 3.50 करोड़ रुपये एक्स शोरूम रखी जा सकती है।

इंटीरियर में सुपर आरामदायक सीट हैं

Mercedes-Maybach EQS 680 में कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स दिए हैं। इंटीरियर में आरामदायक सीट हैं। सीट के आसपास विंडो, एसी और अन्य सुविधाओं के स्विच दिए गए हैं। बोनट पर मर्सिडीज थ्री-पॉइंट स्टार देखने को मिलेगा। इसके फ्रंट में ब्लैक पैनल है। इसमें 3डी लुक में सिग्नेचर क्रोम-प्लेटेड स्लैट्स हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 20, 2023 02:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें