---विज्ञापन---

Mercedes की 386 कारों में आग लगने का खतरा! कंपनी ने वापस मंगवाई कारें

मर्सडीज-बेंज ने 7th जेनरेशन की S-Class Maybach में खराब आई है। जिसके चलते 386 कारों को रिकॉल किया है। इस रिकॉल में W223 लाइन-अप की कारें वापस बुलाई गई हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 14, 2024 13:53
Share :

Mercedes-Benz S-Class recall: कार बाजार में अक्सर रिकॉल होते रहते हैं। समय रहते रिकॉल किया जाए तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता है। एक ऐसा ही रिकॉल लग्जरी कार कंपनी मर्सडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की कुछ कारों में खराबी पाई गई है, जिसके चलते आग लगने की संभावना है। ऐसे में मर्सडीज ने ने भारत में अपनी कारें रिकॉल की हैं। इन कारों की मैन्युफैक्चरिंग अप्रैल 2021 से जनवरी 2024 के बीच की है।

किस मॉडल में आई खराबी ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्सडीज-बेंज ने 7th जेनरेशन की S-Class Maybach में खराब आई है। जिसके चलते 386 कारों को रिकॉल किया है। इस रिकॉल में W223 लाइन-अप की कारें वापस बुलाई गई हैं। इस मॉडल की बिक्री साल 2021 से हो रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kia Syros की लॉन्चिंग से पहले फीचर रिवील, कीमत में देगी Maruti Brezza को टक्कर

---विज्ञापन---

सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी

S-Class Maybach कार की इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) में लगे सॉफ्टवेयर के करेंट स्पेसिफिकेशन से मैच नहीं होने के चलते प्रॉम्प्ट किया गया है। इस वजह से वह एग्जॉस्ट टेंपरेचर के राइज को मैनेज नहीं कर पा रहा है जिसके चलते कार के कंपोनेंट्स को नुकसान होने का खतरा है। ये इंजन वायरिंग हारनेस और कैटालिटिक कन्वर्टर को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे कार में प्रॉपल्शन लॉस होने और आग लगने का खतरा काफी बढ़ सकता है।

386 कारों को वापस बुलाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक S-Class Maybach की 29 अप्रैल 2021 से 27 जनवरी 2024 के बीच बनाई गई 386 कारों और 21 अप्रैल 2021 को बनी एक एस-क्लास कार में ये खराबी होने की संभावना है। जिन कारों को रिकॉल किजा गया है उन्हें कंपनी मुफ्त में ठीक करके देगी और ग्राहकों से इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

रिकॉल में सिर्फ उन्हीं कारों को कॉल किया जाता है जिनमे खराबी पाई जाती है। इसके बाद एक अपॉइंटमेंट फिक्स करके कंपनी इस खराबी को ठीक करती है। जिस कार को रिकॉल किया गया है उसकी कीमत 1.33 करोड़ रुपये से शुरू होती है। आपको बता दें कि कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के संगठन SIAM के रिकॉल डेटाबेस में भी इस रिकॉल की जानकारी मिलती है। रिकॉल सिर्फ भारत ही नहीं अन्य देशों में भी खूब होते हैं।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun की 7 करोड़ की लग्जरी Vanity Van के आगे 5 स्टार होटल भी फेल!

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 14, 2024 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें