---विज्ञापन---

ऑटो

12 लाख रुपये तक महंगी होने जा रही हैं कारें! 1 जून से जेब पर पड़ेगा असर

1 जून से मर्सिडीज-बेंज की कारों की कीमतों में 12.20 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। दाम बढ़ाने को लेकर मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि लागत वृद्धि का केवल मामूली हिस्सा ही ग्राहकों पर डाल रही है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 10, 2025 14:48
mercedes-benz e-class

मर्सिडीज-बेंज इंडिया की कार खरीदना अब ग्राहकों की जेब पर भाई पड़ने वाला है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपनी सभी कारों की कीमतों में 1.5% तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी दो चरणों में कीमतों में इजाफा करेगी, जिसमें पहली बढ़ोतरी 1 जून से और दूसरी 1 सितंबर 2025 से लागू होगी। दो चरणों में कीमतों में बढ़ोतरी का मकसद ग्राहकों पर पड़ने वाले बोझ को कम करना रहगा है। कंपनी के मुताबिक कारों की कीमतों में 90,000 से 12.20 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। दाम बढ़ाने को लेकर मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि लागत वृद्धि का केवल मामूली हिस्सा ही ग्राहकों पर डाल रही है। कंपनी की सी-क्लास की कीमत में सबसे कम 90,000 की बढ़ोतरी होगी जिसके बाद इसकी कीमत 60.3 लाख से शुरू होगी। वहीं मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास की कीमत में अधिकतम 12.20 लाख की बढ़ोतरी की गई है और अब इसकी कीमत 3.60 करोड़ है। ये सभी कीने सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

---विज्ञापन---

क्यों बढ़े दाम ?

दाम बढ़ाने के पीछे मर्सिडीज ने कहा कि, अब तक वह बढ़ती हुई लागत को झेल रही थी, लेकिन ऑपरेटिंग एक्सपेंस की भरपाई करने और बिजनेस को स्थिर बनाए रखने के लिए कीमतों में इजाफा कियब जा रहा है।

---विज्ञापन---

इस साल जनवरी से विदेशी मुद्रा दरों में भारी वृद्धि के कारण मूल्य संशोधन किया गया है। इसने घटकों और उत्पादों विशेष रूप से पूरी तरह से आयातित मॉडलों की लागत संरचना को बुरी तरह प्रभावित किया है।

दो बार में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में बताते हुए मर्सिडीज बाताया कि इससे ग्राहकों को अपनी खरीदारी की योजना बनाने और अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करने में मदद मिलेगी। अब देखने वाली बात ये होगी कि दाम बी बढ़ाने के बाद कंपनी की बिक्री पर क्या असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें: बिक्री में No.1 बनी ये सेडान कार, अमेज और ऑरा को छोड़ा पीछे, 34km का देती है माइलेज

First published on: May 10, 2025 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें