---विज्ञापन---

ऑटो

Maruti Suzuki Wagon R Flex भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, सामने आई पहली तस्वीर

Maruti Wagon R flex को देश के स्थानीय स्तर पर तैयार किया जाएगा। इससे कच्चे तेलों के आयात में कमी आएगी और ग्रीन पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा। इस साल इसे बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jan 26, 2025 14:13

Maruti Wagon R flex: इस बार ऑटो एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ फ्लेक्स फ्यूल (इथेनॉल) से चलने वाले वाहनों को भी पेश किया गया। इसका  मतलब ये हुआ कि जल्द ही भारत में इथेनॉल टेक्नोलॉजी से लैस कारों का निर्माण होगा और बिक्री भी शुरू होगी। शुरूआत में यह छोटे स्तर पर शुरू होगा। जैसे-जैसे डिमांड बढ़ेगी वैसे-वैसे मॉडल पेश किये जाएंगे। मारुति सुज़ुकी ने सबसे पहले वैगन आर का फ्लेक्स फ्यूल मॉडल ऑटो एक्स्पो 2023 में पेश किया था और उसी के बाद से उम्मीद जताई जाने लगी कि कंपनी जल्द ही इसका फाइनल प्रोडक्शन मॉडल बाजार में उतार सकती है। माना जा रहा है कि यह कंपनी की पहली फ्लेक्स फ्यूल कार होगी। इतना ही नहीं दिल्ली में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स इथेनॉल टेक्नोलॉजी एग्जीबिशन में भी इस कार को दिखाया जा चुका है।

---विज्ञापन---

85% इथेनॉल और 20% पेट्रोल मिक्स से चलेगी वैगन आर

मारुति फ्लेक्स फ्यूल वैगन आर को देश के स्थानीय स्तर पर तैयार किया जाएगा। इससे कच्चे तेलों के आयात में कमी आएगी और ग्रीन पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा। फ्लेक्स फ्यूल मॉडल  किसी भी 20% (E20) और 85% (E85) इथेनॉल-पेट्रोल ईंधन से चलने में सक्षम है। इस साल मारुति सुज़ुकी पहली ईवी पेश करेगी, इसके बाद फ्लेक्स फ़्यूल मॉडल को भी बाजार उतार सकती है। आने वाले समय समय में कंपनी बायोगैस कार्स पर भी फोकस करेगी।

---विज्ञापन---

Hyundai Creta Flex Fuel होगी लॉन्च!

इस साल ऑटो एक्सपो में  Hyundai ने Creta Flex Fuel को भी शोकेस किया है।  नई Creta Flex Fuel में 998cc का  टर्बो इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर और 172 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। इस इंजन के साथ एसयूवी को 100% इथेनॉल पर भी चलाया जा सकता है। इसकी माइलेज को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।  माना  जा रहा है कि इस नए मॉडल को अगले कुछ महीनों के दौरान भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  स्मार्ट लुक, एडवांस्ड इंजन, Suzuki Access 125 में हुए 5 बड़े बदलाव, जरूर देखें

First published on: Jan 26, 2025 02:13 PM

संबंधित खबरें