---विज्ञापन---

Maruti की बेस्ट कार, 7 लाख से कम कीमत और 34 की माइलेज

Maruti Swift में 6 वेरिएंट आते हैं, यह कार 9 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिल रही है। कार में डिजिटल कलस्टर, एलईडी हेडलाइट और छह एयरबैग मिलते हैं। इसमें सीएनजी इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जा रहा है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 3, 2024 20:37
Share :
Maruti Swift
Maruti Swift

Maruti high sale car may 2024: मारुति सुजुकी अपनी सस्ती गाड़ियों के लिए जाना जाता है। कंपनी सीएनजी सेगमेंट में अलग-अलग प्राइस कैप में कार ऑफर करती है। कंपनी की एक धाकड़ कार है Maruti Swift. आंकड़ों पर गौर करें तो मई 2024 में स्विफ्ट के कुल 19,339 यूनिट की बिक्री हुई है।

वैगनआर की 17,850 यूनिट की हुई सेल

वैगनआर की मई 2024 में 17,850 यूनिट की सेल हुई है। बता दें दोनों गाड़ियां सीएनजी इंजन में ऑफर की जाती हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Maruti Swift लॉन्च की है। जिसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल पर 26 kmpl की माइलेज और सीएनजी पर 34km/kg की माइलेज देती है। यह हाई पिकअप कार है, जिसमें डुअल कलर ऑप्शन मिलता है।

Maruti swift

Maruti swift

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और हाई पावर इंजन

Maruti Swift शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार का टॉप मॉडल 11.60 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। सड़क पर यह धाकड़ कार 82hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क देती है। इस 5 सीटर कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकर और पावर विंडो मिलता है।

Maruti Swift, maruti cars, cars under 6 lakhs,

 

Maruti Swift के स्मार्ट फीचर्स

  • कार में 6 वेरिएंट आते हैं।
  • इसमें में 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • कार में डिजिटल कलस्टर आता है।
  • यह कार एलईडी हेडलाइट और छह एयरबैग के साथ आती है।
  • इसमें एलईडी प्रोजेक्टर लाइट है।
  • कार में 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • एलईडी टेललाइट और क्रूज कंट्रोल
  • 5 स्पीड गियरबॉक्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

ये भी पढ़ें: दबाकर हो रही Hyundai की इस SUV की सेल, 3 इंजन ऑप्शन और तगड़े लुक्स

ये भी पढ़ें: Volkswagen की नई Transporter, एक झलक ने बनाया लोगों को दीवाना, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देती है यह डैशिंग कार, 12 लाख से कम कीमत और 14 कलर ऑप्शन

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jun 03, 2024 08:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें