---विज्ञापन---

Maruti Swift होगी अब ज्यादा एडवांस्ड! शामिल होंगे ये खास फीचर्स

Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी Delhi-NCR के पास-पास स्विफ्ट हाइब्रिड को टेस्ट कर रही है। कंपनी इस कार को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 23, 2025 22:09
Share :

Maruti Suzuki Swift: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले साल फेसलिफ्ट स्विफ्ट को लॉन्च किया था। जिसमें Z सीरीज का नया पेट्रोल शामिल किया गया था। डिजाइन के मामले में भले ही स्विफ्ट कुछ खास कमाल नहीं कई पाई लेकिन इंजन और माइलेज में इस कार ने दिल जीत लिया। अब मारुति सुजुकी इस कार को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को टेस्टिंग के साथ देखा गया है।

मारुति सुजुकी Delhi-NCR  के पास-पास स्विफ्ट हाइब्रिड को टेस्ट कर रही है। टेस्ट किये जा रहे मॉडल में फ्रंट ग्रिल पर एक रडार मॉड्यूल नजर आया है, इसमें ADAS  सेटअप होगा। डिजाइन और स्पेक मौजूदा मॉडल जैसे ही होने वाले हैं। टेस्ट किये जा रहे मॉडल को ब्लैक शेड में देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान हाइब्रिड बैज को हटा दिया गया था।

---विज्ञापन---

स्विफ्ट में मिलेगा हाइब्रिड इंजन

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के हाइब्रिड मॉडल में 1.2-लीटर Z12E इंजन मिलेगा। इस इंजन में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को शामिल किया जाएगा। इस इंजन में CVT गियरबॉक्स दिया जाएगा। यह हाइब्रिड तकनीक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) मोटर की मदद से फ्यूल की खपत कम होगी। इससे माइलेज में काफी सुधार होता है। भारतीय में स्विफ्ट के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

---विज्ञापन---

मौजूदा मॉडल से अलग होगी स्विफ्ट

आगामी स्विफ्ट हाइब्रिड के डिजाइन में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें ब्लैक एलिमेंट्स के साथ थोड़ा स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिल सकता है। सामने निचले बंपर पर भी सिल्वर फिनिश देखने को मिलेगी। इसमें ग्लोबल स्विफ्ट के समान ही अलॉय व्हील देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा नई स्विफ्ट में ADAS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हीटेड सीट्स की सुविधा मिलेगी। नई स्विफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। यह मॉडल सिर्फ उन लोगों के लिए होगा हाई परफॉरमेंस कार की उम्मीद करते हैं।

यह भी पढ़ें: अब Flex Fuel से भी चलेगी Hero की सबसे सस्ती बाइक, इतनी होगी माइलेज

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 23, 2025 10:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें