---विज्ञापन---

Maruti की इस माइक्रो SUV पर आया 70,000 का डिस्काउंट, कीमत 4.26 लाख से शुरू

Maruti Suzuki अपनी छोटी कार एस-प्रेसो पर इस महीने काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। लेकिन डिस्काउंट 31 जुलाई तक लागू है। इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 6, 2024 20:42
Share :

Maruti Best Car Discount in July: अगर आप इस महीने एक नई छोटी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने और पुराने स्टॉक को  क्लियर करने के लिए काफी अच्छा डिस्काउंट और ऑफर दे रही हैं। इस महीने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी माइक्रो एसयूवी S-Presso पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है और डेली यूज़ के लिए यह परफेक्ट कार मानी जाती है।

70,000 रुपये का डिस्काउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति अपनी एस-प्रेसो पर इस महीने (July 2024) करीब 70,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट 31 जुलाई या स्टॉक क्लियर होने तक लागू है। डिस्काउंट की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप से संपर्क करें।  डिस्काउंट के बारे में तो हमने आपको बता दिया है, आइये अब जानते हैं एस-प्रेसो की कीमत से लेकर इंजन तक के बारे में।

---विज्ञापन---
मॉडल डिस्काउंट
S- Presso VXi (ड्रीम एडिशन) 69,953 रुपये
S- Presso VXi AGS 60,100 रुपये
S- Presso CNG 55,100 रुपये

 

Maruti S-Presso

---विज्ञापन---

दमदार इंजन,शानदार माइलेज

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें आपको CNG का भी ऑप्शन मिलता है। यह इंजन  मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। पेट्रोल MT पर 24.12 kmpl की माइलेज और AMT मोड पर 25.30 kmpl की माइलेज मिलती है, वहीं CNG मोड पर 32.73 km/kg की माइलेज मिलती है।

इंजन  998cc
पावर  66PS
टॉर्क  89Nm
गियर  5 स्पीड
माइलेज 24.12 kmpl (MT) 25.30 kmpl (AMT)
कीमत  4.26 लाख रुपये से शुरू

 

कीमत और फीचर्स 

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये तक जाती है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 6 इंच के दो छोटे स्पीकर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, सीट बेल्ट अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी की बात करें तो कार में एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम, फ्रंट डिस्क ब्रेक, स्पीड अलर्ट और दो एयरबैग्स मिलते हैं।

Renault Kwid

Renault Kwid से असली मुकाबला

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का सीधा मुकाबला Renault Kwid से होगा। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.69 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.0L का पेट्रोल  इंजन दिया है। एक लीटर में यह कार 21-22 kmpl की माइलेज ऑफर करती है।

Renault  Kwid
Length 3530 mm
Width 1490 mm
Height 1520 mm

सेफ्टी के लिए इसमें  एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, दो एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए हैं। कार में स्पेस काफी अच्छा स्पेस मिलता है। इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इस कार के सस्पेंशन काफी दमदार हैं जो खराब रास्तों को आसानी से पार कर जाते हैं।

Renault Kwid

इंजन  998cc
पावर  68PS
टॉर्क  91Nm
गियर  5 स्पीड
माइलेज  21-22kmpl
कीमत  4.69लाख रुपये से शुरू

यह भी पढ़ें: खराब बिक्री से परेशान, मारुति ने इन दो SUVs पर दिया 2.50 लाख का डिस्काउंट

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jul 06, 2024 08:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें