Maruti Suzuki new Swift: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट को भारत में लॉन्च क्या था। नई स्विफ्ट इस बार पहले से ज्यादा माइलेज ऑफर कर रही है। अब सवाल ये आ रहा है कि आखिर ये कैसे संभव हो पाया कि एक लीटर में स्विफ्ट 25.75 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सफल हुई? आपको बता दें कि कार में के-सीरीज इंजन की जगह नया जेड-सीरीज इंजन दिया है। साथ ही कंपनी ने इसका वजन भी काफी कम किया है। आइयें जानते हैं आखिर कैसे स्विफ्ट इतना माइलेज दे रही है…
किस जेनरेशन का कितना वजन
- पहली जेनरेशन Swift का वजन 1010 किलोग्राम
- दूसरी जेनरेशन Swift का वजन 965 किलोग्राम
- तीसरी जेनरेशन Swift का वजन 905 किलोग्राम
- चौथी जेनरेशन Swift का वजन 925 किलोग्राम
किस जेनरेशन में मिलता है कितना माइलेज
- पहली जेनरेशन Swift की माइलेज 12.36 kmpl
- दूसरी जेनरेशन Swift की माइलेज 20.4 kmpl
- तीसरी जेनरेशन Swift की माइलेज 22.56 kmpl
- चौथी जेनरेशन Swift की माइलेज 25.75 kmpl
नई स्विफ्ट की माइलेज बेहतर होने का सबसे बड़ा कारण इसका 100किलोग्राम वजन का कम होना है साथ ही अब इसमें पहले से बेहतर पेट्रोल इंजन भी लगा दिया गया है। इसी वजह से अब स्विफ्ट एक लीटर में 25.75 किलोमीटर की माइलेज ऑफर कर रही है।
इंजन और पावर
नई स्विफ्ट में नया Z सीरिज का पेट्रोल इंजन लगा है जो 82hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन हर तरह की ड्राइविंग कंडीशन में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है। इतना ही नहीं अब इस इंजन से 14% ज्यादा माइलेज भी मिलेगी। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है।
यह भी पढ़ें: ना होंडा ना जावा, भारत में सबसे ज्यादा इस बाइक की हुई बिक्री, ग्राहकों ने बना दिया नंबर 1