Maruti Celerio Got 6 Airbags: देश की सबसे बड़ी कार निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों की सेफ्टी पर अब ज्यादा फोकस करने लगी है। कंपनी ने कारों में अब 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड फीचर्स के तौर पर देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार सलेरियो के बेस मॉडल में ही 6 एयरबैग्स को स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में शामिल कर दिया है। आपकी फेवरेट मारुति की ये कार अब हो गई है ज्यादा सेफ। आइये जानते हैं इस कार की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में…
कीमत और सेफ्टी फीचर्स
Celerio की एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है। आप पनी जरूरत और बजट के हिसाब से गाड़ी का चुनाव कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए Celerio में अब 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, ESP, Heartect प्लेटफ़ॉर्म, ABS विथ EBD और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। अब यह कार पहले से ज्यादा सेफ हो गई है।इस कार में 5 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। डेली यूज़ के अलावा हाइवे पर यह कार अच्छा प्रदर्शन करती है। लेकिन कार में बैठे लोगों ओ लम्बी दूरी पर थकान हो सकती है।
इंजन और माइलेज
Maruti Celerio में परफॉरमेंस के लिए 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ है। यह इंजन अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करता पेट्रोल पर यह कार एक लीटर में 26km की माइलेज देती है। जबकि CNG मोड पर यह कार 33.85 km/kg का माइलेज ऑफर करती है।
इस कार का डिजाइन अच्छा है। सोर्स के मुताबिक मारुति सुजुकी सलेरियो का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतार सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इतना ही नहीं खबर ये भी है कि मारुति अपनी कारों में ड्यूल CNG सिलिंडर का इस्तेमाल कर सकती है।
यह भी पढ़ें: 18 लाख के डिस्काउंट पर घर लाएं Audi Q3, अब लग्जरी कार आपके बजट में