---विज्ञापन---

ऑटो

71% तक गिरी मारुति सुजुकी की इन 3 पॉपुलर कारों की बिक्री! जानें बड़े कारण

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की सेलेरियो,एस-प्रेसो और सियाज की बिक्री में 71% तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अगर आप भी इन कारों को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइये जानते हैं किस कार की कितनी बिक्री गिरी है और इसके पीछे क्या कारण बताए जा रहे हैं।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 16, 2025 14:50

Maruti Suzuki की कारों की बिक्री हमेशा से ही अच्छी रही है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में कंपनी की कुछ कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। जिन कारों को जोर-शोर से लॉन्च किया गया था, उनकी बिक्री में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। पिछले महीने मारुति सुजुकी की सेलेरियो, एस-प्रेसो और सियाज की बिक्री में 71% तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अगर आप भी इन कारों को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं किस कार की कितनी बिक्री गिरी है और इसके पीछे क्या कारण बताए जा रहे हैं।

मारुति की इन 3 कारों की बिक्री धढ़ाम से गिरी                                                                                    
मारुति सुजुकी S-प्रेसो की सिर्फ 726 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने इस कार की कुल 2,476 यूनिट्स की बिक्री की थी। अब ऐसे में इस बार कंपनी 1750 यूनिट्स कम बेच सकी, जिसकी वजह से बिक्री में 70.68% का घाटा हुआ। इसके अलावा मारुति की सेडान कर सियाज की बिक्री ने भी बहुत निराश किया। पिछले महीने कंपनी ने इस कार की कुल 321 यूनिट्स की बिक्री की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 28km का माइलेज देगी Citroen की नई CNG कार, जानें कितनी है कीमत

जबकि बीते साल की समान अवधि में कम्पनी ने 867 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे कंपनी इस बार 546% यूनिट्स कम बेच पाई। इसके अलावा अलावा Celerio की पिछले महीने 1474 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि बीते साल अप्रैल महीने में कंपनी ने इस कार की 3,220 यूनिट्स की बिक्री की थी। ऐसे में इस बार इस कार की 1746 कम यूनिट्स बेची और सेल में 54% की गिरावट देखने को मिली।

---विज्ञापन---

क्यों गिरी बिक्री

एक्सपर्ट मानते हैं कि लगातार कीमतों में हो रहे इजाफे के चलते, इन कारों से ग्राहकों ने दूरी बना ली है। सेलेरियो और एस-प्रेसो को बजट सेगमेंट को टारगेट करने के लिए बाजार में उतारा था। शुरुआत में इन कारों की बिक्री काफी अच्छी रही है पर बाद में जब इन कारों के फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में नहीं आये और कीमतों में लगतार इजाफा होने लगा तो  उसका असर इन कारों की बिक पर भी देखने को मिला है।  अब देखना होगा कि मारुति सुजुकी इन कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कुछ करती है या फिर इनका प्रोडक्शन ही बंद कर दें।

यह भी पढ़ें: गर्मी में टायर को ठंडा रखती है ये हवा, ब्लास्ट होने का खतरा भी नहीं! जानें कहां और कैसे मिलेगी

First published on: May 16, 2025 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें