TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

क्रैश टेस्ट में चमकी Maruti Baleno, सेफ्टी में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Bharat NCAP टेस्ट में बलेनो पास हो गई है और इसे 4 स्टार सेफ्टी रेंग मिली है। बलेनो को मिली 4-स्टार रेटिंग से ब्रांड के साथ इस कार की छवि को मज़बूती मिलेगी। इतना ही नहीं बलेनो की बिक्री भी अब और बेहतर हो सकती है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

Maruti Baleno: मारुति सुजुकी बलेनो भारत की सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार है। बिक्री के मामले में भी यह सबसे आगे है। अब बलेनो सेफ कारों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है। Bharat NCAP टेस्ट में बलेनो पास हो गई है और इसे 4 स्टार सेफ्टी रेंग मिली है। बलेनो को मिली 4-स्टार रेटिंग से ब्रांड के साथ इस कार की छवि को मज़बूती मिलेगी। इतना ही नहीं बलेनो की बिक्री भी अब और बेहतर हो सकती है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। क्रैश टेस्ट में बलेनो को कितने अंक मिले? आइये जानते हैं... क्रैश टेस्ट में पास हुई बलेनो Bharat NCAP क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में मारुति सुजुकी बलेनो को अडल्ट सेफ्टी में 4-स्टार रेटिंग और बच्चों की सेफ्टी के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली है। अब खास बात ये है कि, घरेलू NCAP टेस्ट में पहली बार बलेनो को परख़ा गया है और रिजल्ट उम्मीद से बेहतर मिले हैं। अडल्ट सेफ़्टी में बलेनो को 32 में से 26.52 अंक मिले हैं। जबकि चाइल्ड सेफ़्टी के लिए बलेनो ने 49 में से 34.81 अंक मिले हैं। हमारे हिसाब से 3-स्टार रेटिंग औसत से बेहतर है लेकिन इसमें और सुधार की जरूरत है। यह भी पढ़ें: भारत में Tata Punch की बिक्री 31% गिरी, सिर्फ इतनी यूनिट्स बिकी, जानिए कारण बलेनो के फीचर्स और कीमत मारुति सुजुकी बलेनो का डिजाइन ग्राहकों को लुभाता है। इसमें  स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है। 5 लोग इसमें बैठकर लंबी यात्रा कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और ESP जैसे फीचर्स मिलते हैं। खास बात ये है कि कार की सभी सीटों पर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और रिमाइंडर अलर्ट की सुविधा मिलती है। मारुति बलेनो अब ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक कार बन गई है। इसका असर इस कार की बिक्री पर भी अच्छा पड़ने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी बलेनो की एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपये से शुरू होती है। पेट्रोल और CNG में भी यह कार उपलब्ध है। आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: 27000 लोगों ने खरीदी ये इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में 449km की रेंज, कीमत 9.99 लाख से शुरू


Topics:

---विज्ञापन---