मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी Dream Series Limited Edition के तहत 3 पॉपुलर मॉडलों को कम कीमत में लॉन्च किया है। इस सीरीज में Alto K10 VXI+, S-Presso VXI+और Celerio LXI को उतारा गया है जिनकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने AGS मॉडलों की कीमतों को 5000 रुपये तक कम किया है। दरअसल मारुति की छोटी कारों की बिक्री लगातार गिर रही है जिसकी वजह से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा।
सस्ते वेरिएंट्स से बढ़ेगी बिक्री
ड्रीम सीरीज लिमिटेड एडिशन को लेकर कंपनी ने बताया कि किफायती मॉडल होने की वजह से उनकी बिक्री बेहतर होगी। AGS वेरिएंट्स की कीमतों में 5000 रुपये तक की कटौती कर दी गई है, इस लिस्ट में Alto K10, S-Presso, Celerio, Wagon-R, Swift, Dzire, Baleno, FRONX और Ignis मॉडल शामिल हैं।
ड्रीम सीरीज लिमिटेड एडिशन के फीचर्स
Alto K10 VXI+ ड्रीम सीरीज
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- सिक्योरिटी सिस्टम
Celerio LXI ड्रीम सीरीज
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- Pioneer मल्टीमीडिया स्टीरियो
- स्पीकर 1 पेयर
S-Presso VXI+ ड्रीम सीरीज
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- सिक्योरिटी सिस्टम
- स्पीकर 1 पेयर
- इंटीरियर स्टाइलिंग किट
- व्हील आर्च Cladding
- बॉडी साइड Cladding
- साइड स्किड प्लेट
- रियर स्किड प्लेट
- फ्रंट स्किड प्लेट
- फ्रंट ग्रिल गार्निश(क्रोम)
- बैक डोर गार्निश (फुल क्रोम)
- नंबर प्लेट फ्रेम
इंजन में नहीं कोई बदलाव
मारुति सुजुकी ने इन तीनों कारों में फीचर्स जरूर शामिल किये हैं लेकिन इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं किये हैं। क्योंकि इनमें लगे 1000cc के इंजन न सिर्फ परफॉरमेंस में बेस्ट हैं बल्कि माइलेज के मामले में भी बेस्ट हैं। अब देखना होगा नये किफायती मॉडल कंपनी की बिक्री को कितना बूस्ट कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये कार कस्टमर्स को तरसी, कभी Verna और City Honda को देती थी टक्कर