---विज्ञापन---

ऑटो

मारुति की पहली 5 स्टार रेटिंग वाली कार बनी No.1, क्रेटा को छोड़ा पीछे

मारुति सुजुकी डिजायर एक फैमिली सेडान कार है को पिछले कई सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। पिछले महीने डिजायर की 20,895 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि हुंडई क्रेटा की 16,898 यूनिट्स की बिक्री हुई। ऐसे में एक बड़े अंतर से डिजायर NO.1 पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Aug 5, 2025 11:05

Best selling Cars: इस साल जुलाई में बिकने वाली टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट आ चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा मॉडल मारुति सुजुकी के ही हैं। इस लिस्ट में मारुति की एक ऐसी कार भी है जिसने बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा को भी पीछे दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं सेडान कार डिजायर के बारे में। आइये जानते हैं पिछला जुलाई का महीना डिजायर के लिए कैसा बीता ? और कितने ग्राहकों ने इस कार को खरीदना पसंद किया…

मारुति डिजायर बनी NO.1

पिछले महीने मारुति सुजुकी डिजायर की 20,895 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि हुंडई क्रेटा की 16,898 यूनिट्स की बिक्री हुई। ऐसे में एक बड़े अंतर से डिजायर NO.1 पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है। मारुति सुजुकी डिजायर एक फैमिली सेडान कार है को पिछले कई सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। इंजन की बात करें तो डिजायर में 1200cc का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 82 PS और 112 Nm टॉर्क ऑफर करता है। यह इंजन काफी फुर्तीला है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT की सुविधा मिलती है।

---विज्ञापन---

ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए इसमें CNG का भी ऑप्शन दिया है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मोड पर डिजायर 24.79 kmpl और CNG मोड पर 34km/kg का माइलेज का वादा भी करती है।

डिजायर में सेफ्टी के 6 एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हो गये हैं। क्रैश टेस्ट में डिजायर को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इस कार में 5 लोगों के बैठने की जगह।

---विज्ञापन---

डिजायर भारत में सबसे ज्यादा इसलिए बिकती है क्योंकि इसका इंजन काफी दमदार और प्रैक्टिकल है। हर तरह के रास्तों पर यह निराश होने का मौका नहीं देती, इसलिए टैक्सी में भी इसका इस्तेमाल खूब होता है। सिटी ड्राइव हो या फिर लंबी यात्रा करनी हो… डिजायर के अच्छा ऑप्शन है।

SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा काफी पसंद की जा रही है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है। इसलिए अलग-अलग इंजन ऑप्शन मिलते हैं। आइये नजर डालते हैं टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट।

जुलाई 2025 में बिकने वाली टॉप 10 कारें

1.मारुति सुजकी डिजायर20,895यूनिट्स बिकी
2.हुंडई क्रेटा16,898यूनिट्स बिकी
3.मारुति सुजकी अर्टिगा16,604यूनिट्स बिकी
4.मारुति सुजकी वैगनआर14,710यूनिट्स बिकी
5.मारुति सुजकी स्विफ्ट14,200यूनिट्स बिकी
6.मारुति सुजकी ब्रेजा14,100यूनिट्स बिकी
7.महिंद्रा स्कॉर्पियो13,800यूनिट्स बिकी
8.मारुति सुजकी फ्रोंक्स12,900यूनिट्स बिकी
9.टाटा नेक्सन12,855यूनिट्स बिकी
10.मारुति सुजकी बलेनो12,600यूनिट्स बिकी

First published on: Aug 05, 2025 10:37 AM

संबंधित खबरें