---विज्ञापन---

Maruti की यह शानदार SUV, 25 की माइलेज और 9 लाख से कम कीमत

Maruti Brezza: एसयूवी कार इन दिनों हाई डिमांड पर हैं। इस सेगमेंट में सीएनजी वर्जन भी जमकर पसंद किए जा रहे हैं। मारुति की इस सेगमेंट में एक जबरदस्त कार है Brezza. कंपनी का दावा है कि इस कार का सीएनजी वर्जन 25.51 kmpl की माइलेज देता है। वहीं, इस धाकड़ कार का पेट्रोल वर्जन […]

Edited By : Amit Kasana | Aug 28, 2023 09:00
Share :
Maruti Brezza
Maruti Brezza

Maruti Brezza: एसयूवी कार इन दिनों हाई डिमांड पर हैं। इस सेगमेंट में सीएनजी वर्जन भी जमकर पसंद किए जा रहे हैं। मारुति की इस सेगमेंट में एक जबरदस्त कार है Brezza. कंपनी का दावा है कि इस कार का सीएनजी वर्जन 25.51 kmpl की माइलेज देता है। वहीं, इस धाकड़ कार का पेट्रोल वर्जन सड़क पर 17.38 kmpl की माइलेज देता है।

5 सीटर एसयूवी कार

कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। Maruti Brezza शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह 5 सीटर एसयूवी कार हेड-अप डिस्प्ले के साथ् आती है। इस पावरफुल कार में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबेग दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Maruti की यह कार देखी क्या?, बिग साइज SUV लुक और लग्जरी फीचर्स

सिंगल पैन सनरूफ का फीचर

Maruti Brezza में सिंगल पैन सनरूफ एडवांस फीचर मिलता है। इस जानदार कार के चार ट्रिम ऑफर किए जाते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) दिया गया है। कार में 328 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसमें हिल-होल्ड असिस्ट मिलता है, जो पहाड़ के रास्तों व ऊंचाई पर कार को पीछे की तरफ जाने से रोकता है।

मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन

कार में 1462 cc का जानदार पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में एबीएस और पैडल शिफ्टर्स मिलता है। Maruti Brezza में ऑटो डे/नाइट रियर व्यू मिरर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ ARKAMYS सराउंड सेंस सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Tata की हैचबैक कार, कीमत 6 लाख से कम, 26 की माइलेज और 242 लीटर का बूट स्पेस

Maruti Brezza में रियर पार्किंग सेंसर

Maruti Brezza में रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसमें 328 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार का टॉप मॉडल 14.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क देती है। यह कार Kia Sonet, Renault Kiger और Mahindra XUV300 से मुकाबला करती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 28, 2023 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें