---विज्ञापन---

Tata की हैचबैक कार, कीमत 6 लाख से कम, 26 की माइलेज और 242 लीटर का बूट स्पेस

Tata Tiago: टाटा मोटर्स अपनी कारों में कम कीमत में ज्यादा देने के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक कार 5.60 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर मिलती है। हम बात कर रहे हैं Tata Tiago की। इस कार का पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 20.01 kmpl की माइलेज देता है। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 30, 2023 15:53
Share :
Tata Tiago hatchback car know full details
Tata Tiago hatchback car know full details

Tata Tiago: टाटा मोटर्स अपनी कारों में कम कीमत में ज्यादा देने के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक कार 5.60 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर मिलती है। हम बात कर रहे हैं Tata Tiago की। इस कार का पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 20.01 kmpl की माइलेज देता है। वहीं, CNG पर यह कार 26.49 km/kg की माइलेज देती है।

5 सीटर हैचबैक कार

कार में छह वेरिएंट XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ मिलते हैं। कार में इलेक्ट्रिक का भी ऑप्शन है। Tata Tiago is a यह 5 सीटर हैचबैक कार 1199 cc पेट्रोल इंजन में मिलती है। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग और ABS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Maruti की यह कार देखी क्या?, बिग साइज SUV लुक और लग्जरी फीचर्स

250 km की ड्राइविंग रेंज

कार में पांच अलग-अलग कलर ऑफर किए जाते हैं। यह कार 84.82 Bhp तक पावर देती है। हाल ही में टाटा की इस कार ने बिक्री के पांच लाख की संख्या को पार किया है। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है। कार के ईवी वर्जन में 19.2 KWh का बैटरी पैक मिलता है। सिंगल चार्ज में यह 250 km की ड्राइविंग रेंज देती है।

ये भी पढ़ें-Raksha Bandhan 2023 पर बहन को दें यह ई स्कूटर गिफ्ट, 1700 रुपये प्रतिमाह है किस्त

Tata Tiago रियर पार्किंग सेंसर

यह दमदार कार Maruti Suzuki Celerio, Wagon R और Citroen C3 को टक्कर देती है। इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार ट्वीटर के साथ चार स्पीकर दिया गया है। Tata Tiago रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
कार में क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स हैं।

 

86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क

Tata Tiago में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। इसका टॉप मॉडल 8.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार का सीएनजी वर्जन 73.5 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क देता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 27, 2023 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें