Maruti Compact Suv Car Under 10 lakhs details in hindi: मारुति सुजुकी एंट्री लेवल, हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट में कई गाड़ियां ऑफर करती है। कंपनी की 8 से 10 लाख प्राइस कैप में हाई पावर कारें आती हैं। इसी कड़ी में मारुति की स्मार्ट कार है Brezza. इस कार में सीएनजी इंजन भी आता है, कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी इंजन पर 25.51 km/kg तक की माइलेज देती है।
कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और रियर सीट पर एसी वेंट
Maruti Brezza 5 सीटर कार है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और रियर सीट पर एसी वेंट मिलते हैं। यह कार 16-इंच के टायर साइज के साथ आती है। कार के टॉप वेरिंएट में अलॉय व्हील मिलते हैं। कार का बेस 8.34 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है।
Maruti Brezza में आते हैं ये फीचर्स
- कार का पेट्रोल इंजन 19.05 kmpl की माइलेज देता है।
- इसमें हेड अप डिस्प्ले का फीचर आता है।
- कार में डुअल टोन और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज।
- 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर
- सीट बेल्ट रिमाइंडर
- ऑटो डे और नाइट रियर व्यू मिरर
- डुअल कलर और सनरूफ
6 कलर ऑप्शन और 16-इंच के टायर साइज
कार में 1462 cc हाई पावर इंजन दिया गया है। कार का टॉप मॉडल 17.46 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। कंपनी अपनी इस कार को चार वेरिएंट में ऑफर करती है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं और 16-इंच के टायर साइज मिलते हैं। कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट पर बड़ी स्ट्रीप मिलती है। कार में छह कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
ये भी पढ़ें: Kia Seltos में आए नए कलर, Tata Nexon में मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ; आपके लिए कौन सी बेस्ट?
ये भी पढ़ें: TVS की न्यू जनरेशन मोपेड बाइक, कीमत 44999 रुपये से शुरू और 53 की माइलेज