---विज्ञापन---

Maruti Alto या Kwid, कौन सी सस्ती फैमिली कार आपके लिए बेस्ट?, जानें कंपैरिजन

Maruti Alto K10 फैमिली कार है, जिसमें 214 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में 998 cc का पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 30, 2023 20:11
Share :
Maruti Alto K10 Vs Renault Kwid
Maruti Alto K10 Vs Renault Kwid

Maruti Alto K10 Vs Renault Kwid: बाजार में पांच लाख से कम कीमत की सस्ती फैमिली कार काफी डिमांड में रहती हैं। इस सेगमेंट में दो स्मार्ट कार हैं Maruti Alto K10 और Renault Kwid. मारुति जहां अपनी इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर करते हैं। वहीं, Kwid में कलरफुल अट्रैक्टिव इंटीरियर ऑफर किया जाता है।

Maruti Alto K10

यह फैमिली कार है, जिसमें 214 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में 998 cc का पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार 89 Nm का टॉर्क देती है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह कार शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार में चार वेरिएंट आते हैं।

65.71 Bhp की पावर

कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो इसे हाई क्लास लुक देता है। कार का टॉप मॉडल 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। Maruti Alto K10 सड़क पर मैक्सिमम 65.71 Bhp की पावर देती है। कार में 6 मोनोटोन कलर अवेलेबल हैं। कार में सीएनजी का ऑप्शन है। सीएनजी पर यह कार 33.85 km/kg की माइलेज देती है।

Renault Kwid

इस क्यूट कार में 22.3 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कीलेस एंट्री और 4-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में 279 लीटर का बूट स्पेस है। कार में 7 कलर ऑप्शन हैं। कार शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार में 89 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है, जो इस हाई स्पीड देता है।

डैशिंग पांच वेरिएंट

कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में मैनुअल एसी का ऑप्शन है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे सिस्टम हैं। इसमें रियर पार्किंग सेंसर और 999 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में 67.06 Bhp की पावर निकलती है। इसमें अलग-अलग डैशिंग पांच वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं।

First published on: Oct 30, 2023 08:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें