Maruti Alto K10 CNG: कल ही कंपनी मारुति ने अपनी 2022 ऑल्टो के10 को भारतीय बाजार में पेश किया है। जिसके बेस मॉडल (STD वेरिएंट) की कीमत (एक्स शोरुम) 3,99 लाख रुपये रखी है। नई मारुति ऑल्टो को 6 वेरिएंट (4 मैनुअल और 2 एएमटी) विकल्पों में बाजार में उतारा हैं। इस हैचबैक में 1.0L ड्यूलजेट, डुअल VVT दमदार पेट्रोल इंजन दिया हुआ है, जो कि 67bhp पर 89NM का टॉर्क जनेरेट करने में सक्षम है। खबरों के मुताबिक कंपनी बाद में मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी वेरिएंट को बाजार में उतार सकती है।
Maruti Alto K10 CNG: Features
आपको बता दें कि Alto K10 CNG मॉडल सेलेरियो के CNG वर्जन के समान होगा। कंपनी का दावा है कि सेलेरियो सीएनजी किट 35.60 किमी/किलोग्राम की माइलेज देने में सक्षम है, इसी सीएनजी किट को ही मारुति के सीएनजी मॉडल में लगाए जानें की खबरें हैं। इस तरह नई मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी की पॉवर और माइलेज लगभग सिलेरियो जैसी ही रहेगी। मिली जानकारी के मुताबिक आने वाली सीएनजी स्ट्रेट डैशबोर्ड और स्पोर्टी ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम पर ही आधारित हो सकती है। सेलेरियो कार के जैसे ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसकी अन्य फीचर्स में इंटीरियर डोर हैंडल, साइड एसी वेंट्स, कंट्रोल स्टाक और स्टीयरिंग व्हील हो सकते है और ये सभी फीचर्स सेलेरियो कार से लिए गए हैं। आपको बता दें कि कंपनी मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी को भी जल्द लॉन्च करने के लिए तैयार है, हालांकि इसकी अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं।
मारुति सुजुकी कंपनी की कारों की बात करें तो देश मे सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सबसे ज्यादा मारुति की ही कारें होती है। यहां तक की देश में ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में अकेले मारुति की 7 कारें शामिल हैं। कंपनी की कारें केवल बजट ग्राहकों के लिए ही आदर्श नहीं होता जबकि बेहतर माइलेज और कम कीमत के लिए भी जानी जाती हैं।