देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों अपनी दो एंट्री लेवल कारों की ख़राब बिक्री से बहुत दुखी है। हर महीने Alto K10 और S-Presso की बिक्री में गिरावट जारी है। यह गिरावट काफी लम्बे से बरकरार है। गिरावट का सबसे बड़ा कारण इन दोनों कारों की ज्यादा कीमत और लम्बे समय से इनके डिजाइन में नयापन ना होना। इन दोनों कारों का बेस मॉडल ही 5 लाख के ऊपर पड़ता है बिक्री के मामले में। Alto K10 और S-Presso सिटी ड्राइव के लिए परफेक्ट हैं, लेकिन हाइवे पर ये आपको बुरी तरह थका देती हैं।
Alto K10 और S-Presso की बिक्री में आई बड़ी गिरावट
Alto K10 और S-Presso की पिछले महीने 11,655 यूनिट की बिक्री हुई जबकि पिछले साल कंपनी ने इन दोनों कारों की 11,829 यूनिट की बिक्री हुई। वहीं FY 2024-25 में कंपनी ने इन दोनों कारों की 125,770 यूनिट की बिक्री की जबकि FY 2023-24 के दौरान 142,094 यूनिट बिकी। इस बार बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले भी मारुति की इन दोनों कारों की बिक्री खराब गई थी। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मारुति सुजुकी अकेले Alto की ही 20-25 हजार यूनिट की बिक्री एक महीने में कर देती थी।
Maruti Alto k10 के फीचर्स
Alto k10 की कीमत 4.23 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में सिर्फ 4 लोग ही ठीक से बैठ सकते हैं क्योंकि स्पेस बहुत ज्यादा नहीं है। इंजन की बात करें तो कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। यह CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड में यह कार 33.85 km की माइलेज ऑफर करती है। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और 6 एयरबैग्स मिलते हैं। Alto छोटी फैमिली के लिए यह एक अच्छी कार है। 4 लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं।
Maruti S-Presso
इस कार की कीमत 4.27 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें भी स्पेस ओके है बहुत ज्यादा स्पेस की उम्मीद आप ना करें। इंजन की बात करें तो इस कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन से लैस है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। इसमें ड्यूल एयरबैग्स भी मिलते हैं। ये कार पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है। पेट्रोल मोड पर यह कार 25 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें: Skoda की बिक्री ने सबको चौंकाया, एक महीने बेच डाली इतनी कारें