Mahindra Thar Roxx Waiting Period: भारत में इस समय महिंद्रा थार रॉक्स खूब पसंद की जा रही है। 5 डोर वाली इस एसयूवी कि ऐसी डिमांड आई कि कंपनी को अपना अपना प्रोडक्शन ही बढ़ाना पड़ गया। लेकिन अभी भी इस एसयूवी को घर लाने के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक थार रॉक्स सबसे ज्यादा Waiting Period चल रहा है। अगर आप इस महीने इस गाड़ी को बुक कर करते हैं तो इसकी डिलीवरी कब मिलेगी? आइये जानते है इस खबर में…
Thar Roxx पर Waiting Period
Mahindra Thar Roxx पर इस समय अधिकतम 18 महीने तक का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से डीलर्स को वेटिंग पीरियड से जुड़ी जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक एसयूवी के अलग अलग वेरिएंट पर वेटिंग चल रही है। लॉन्च के बाद से ही इस एसयूवी को लगातार बुकिंग मिल रही हैं।
वेरिएंट के हिसाब से बात करें तो इसके बेस वेरिएंट MX1 पर अधिकतम 18 महीने का वेटिंग पीरियड है। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट AX7L 4X4, Diesel MT, AT पर भी 18 महीने तक की वेटिंग चल रही है। Thar Roxx के मिड वेरिएंट के तौर पर MX3, AX3L, MX5 और AX5L वेरिएंट पर करीब 6 महीने तक की वेटिंग चल रही है। वहीं AX7L 4X2 वेरिएंट के लिए अधिकतम 10 महीने की वेटिंग चल रही है। Thar Roxx की कीमत 12.99 लाख रुपये से इसकी कीमत शुरू होती है।
इंजन और पावर
महिंद्रा थार रॉक्स में 2.0-लीटर का टर्बो–पेट्रोल इंजन लगा है जो 162 hp/177 hp की पावर और 330 Nm/380 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह इंजन बेहद दमदार है और हर मौसम में काफी अच्छा प्रदर्शन करता है। महिंद्रा थार रॉक्स में हर्मन कार्डन का साउंड सिस्टम लगा है। इसमें 9 स्पीकर्स, एक 12-चैनल डेडिकेटेड 560W एम्प्लीफायर दिया है। इस एसयूवी में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कर लो तैयारी! जल्द लॉन्च हो सकती है Tata की लग्जरी CNG कार, इतनी होगी कीमत