---विज्ञापन---

Lml Electric Scooter: भारतीय बाजार में डेब्यू करने को तैयार, बुकिंग चालू, यहां जानें इसके बारे में सब कुछ

Lml Electric Scooter: एलएमएल इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में अपने डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां तक की कंपनी ने ऑनलाइन इसकी बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है। ऑन लाइन बुकिंग में आपको फिलहाल कोई पैसा नहीं देना होगा। बता दें एलएमएल भारतीय बाजार में अपनी पुरानी पेठ रखता है। अब […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 1, 2022 21:31
Share :
एलएमएल इलेक्ट्रिक स्कूटर.webp

Lml Electric Scooter: एलएमएल इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में अपने डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां तक की कंपनी ने ऑनलाइन इसकी बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है। ऑन लाइन बुकिंग में आपको फिलहाल कोई पैसा नहीं देना होगा।

बता दें एलएमएल भारतीय बाजार में अपनी पुरानी पेठ रखता है। अब बदलते दौर में यह अपने तीन सेगमेंट Orion electric bike, LML MOONSHOOT और LML STAR स्कूटर लाने की तैयारी कर रहा है।

कंपनी के अनुसार पहले बाइक फिर स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर आएगा। स्कूटर को आसान यात्रा अनुभव, स्पोर्टी सवारी लुक में बनाया गया है। इसमें एक इंटरैक्टिव स्क्रीन, एक हेडलैम्प है। स्कूटर में 360-डिग्री कैमरा, हैप्टिक फीडबैक और एलईडी लाइटिंग भी होगी।

एलएमएल के एमडी और सीईओ डॉ. योगेश भाटिया ने कहा हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्रमुख उत्पाद एलएमएल स्टार की बुकिंग शुरू हो गई है। हमें यकीन है कि एलएमएल स्टार हमारे उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति पहले से बढ़ रहे स्नेह और अपेक्षाओं को सही ठहराएगा क्योंकि हमारे उत्पाद अभूतपूर्व रेंज, क्लास-लीडिंग स्पीड और उन्नत तकनीक से संपन्न हैं।

वहीं, बाइक के बारे में कंपनी ने बताया की यह इलेक्ट्रिक हाइपर बाइक होगी जो हल्के होने के साथ-साथ लंबी दूरी तक की यात्रा करने के लिए सक्षम होगी। इसमें ip67 रेटेड बैटरी होगी जो हर मौसम में सुरक्षित होगी साथ ही साथ इस गाड़ी में इनबिल्ट जीपीएस सिस्टम होगा ताकि लोगों को उनके गाड़ियों की ट्रेकिंग मिलती रहे।

एलएमएल मूनशॉट बड़े लोंग राइड के लिए सुरक्षित होगा। हाइपर मोड में यह स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड महज चंद सेकंड पकड़ लेगा। प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ यह फुल डिजिटल स्क्रीन, हैवी शॉकर के साथ आएगा।सवारी के लिए

First published on: Nov 01, 2022 09:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें