EV Bike: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में EV Bike लोगों का नया क्रेज है। यही वजह है कि रोजाना कोई न कोई कंपनी मार्केट में सस्ती और अधिक माइलेज देने वाली बाइक लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में बाइक स्टार्टअप कंपनी Komaki ने अपनी Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है।
100 किलोमीटर तक चलती है
यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर कुल करीब 100 किलोमीटर तक चलती है। जिससे यह कॉलेज, ऑफिस और मार्केट जाने के लिए बेहतर विकल्प है। वहीं, सेफ्टी को लेकर यह बाइक बेस्ट है। इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए जा रहे हैं। युवाओं को खास ध्यान में रखते हुए इसे रेड और सिल्वर कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है। बाइक में ब्लूटूथ, एंटी थेफ्ट लॉक, मल्टीपल सेंसर्स, सेल्फ डायग्नोस फीचर्स हैं।
और पढ़िए –Venue से एक कदम आगे और Tata Punch का विकल्प, आ गई Hyundai की नई micro SUV कार, जानें कीमत
टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा
बाइक की शानदार सीट, स्पोर्टी लुक और आकर्षक डिजाइन आपको इसका एक झलक में दीवाना बना देगा। बाइक में लिथियम आयन बैटरी है। जिसे इलेक्ट्रिक हब मोटर से जोड़ा गया है। जो तीन से चार घंटे में फुल चार्ज होती है। इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर दिए जा रहे हैं। इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट आदि फीचर्स हैं। बाजार में यह शुरूआती कीमत 95,000 एक्स शोरूम में मिल रही है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें